चाइनीज मांझे ने काट दी बाइक सवार युवक की गर्दन, तड़फ-तड़फकर मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
बीकानेर. चाइनीज मांझा (Chinese manjha) एक बार जानलेवा साबित हुआ. राजस्थान के बीकानेर शहर में चाइनीज मांझे ने बाइक सवार एक युवक की गर्दन इस कदर काट दी (Cut young man’s neck) कि उसकी मौत हो गई. चाइनीज मांझे के कट से युवक की गर्दन आधी कटकर लटक गई. इससे वह सड़क पर गिर गया और तड़फने लगा. उसे तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. चाइनीज मांझे का शिकार हुआ युवक शिक्षा विभाग में कार्यरत था. उसकी डेढ़ महीने पहले ही अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा में नौकरी लगा थी. वह अपने घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था.
बीकानेर में दो दिन पहले हुये इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोरकर रख दिया. चाइनीज मांझे का शिकार हुआ युवक राकेश मारु (28) नगर निगम के पीछे स्थित रावतों के मोहल्ले का रहने वाला था. घटना सदर थाना के पास हुई. वह रविवार को दोपहर बाद बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान टेलीफोन एक्सचेंज के पास उसके गले में चाइनीज मांझे से कट लग गया.
सड़क पर गिरकर तड़फने लगा
कट इतना तेज था कि उसका आधा गला कट गया. इससे वह बाइक से गिर पड़ा और तड़फने लगा. इसी दौरान पुलिस की एक गाड़ी सार्दुल क्लब मैदान से हॉस्टल की तरफ जा रही थी. सड़क किनारे युवक को तड़फता हुआ देखकर पुलिसकर्मी उसे लेकर तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर में कमाने वाला अकेला सदस्य था राकेश
राकेश घर में कमाने वाला अकेला सदस्य था. दो साल पहले उसकी मां की मौत हो गई थी. ग्यारह महीने पहले पिता की मृत्यु हुई थी. उसके बाद डेढ़ महीने पहले ही शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में नौकरी लगा था. रविवार को भी वो शिक्षा विभाग के काम से ही बाहर गया हुआ था. राकेश के एक भाई और एक बहन है.
प्रशासन फिर की फौरी कार्रवाई और खाली हाथ लौटा
हादसे के बाद बीकानेर प्रशासन ने चाइनीज मांझे के उपयोग और संग्रहण पर रोक लगा दी है. सोमवार को एसडीएम के साथ पुलिस की टीम ने शहर की पतंगों की कई दुकानों पर चाइनीज मांझे की तलाश में छापेमारी की. लेकिन हादसे की जानकारी मिलते ही दुकानों से चाइनीज मांझा गायब कर दिया गया. प्रशासन फौरी कार्रवाई कर वापस लौट गया.
बीकानेर में चाइनीज मांझे से हो चुके हैं कई हादसे
बीकानेर में चाइनीज मांझे से यह कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी चाइनीज मांझे की बिक्री बदस्तूर जारी है. 19 मार्च 2021 में गंगाशहर में बाइक सवार मासूम चाइनीज मांझे की चपेट में आया था. इससे पांच साल के बच्चे कान्हा के नाक व कान के पास सात टांके लगाने पड़े. 2 अप्रैल 2020 को रानी बाजार पुलिया के पास बाइक सवार बाबूलाल चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. उसकी गर्दन पर भी सात टांके आए थे. 29 मार्च 2019 को पवनपुरी में तेरह साल का सौरभ घायल हो गया. उसके नाक, कान और आंख पर गंभीर घाव हुए थे. 22 अप्रैल 2017 को कोटगेट थाना क्षेत्र में 23 साल का सुरेश भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया था.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news