चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने तीन दिन पहले चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर राजेश वर्मा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि मुरलीपुरा थाना इलाके में तीन दिसम्बर को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर राजेश वर्मा (20) निवासी आईएस नगर की हत्या करने वाले मुख्य आरोपित प्रीतम थनवाल(20 निवासी विधाधर नगर सहित उसके सहयोगी प्रदीप सिंह उर्फ पहाड़ी(21) निवासी पीसांगन जिला अजमेर हाल दादी का फाटक मुरलीपुरा ,जोरावर सिंह (24) निवासी किशनबाग कच्ची बस्ती पुराना विधाधर नगर, कार्तिक टेलर (22) निवासी झोटवाड़ा और अशोक ब्रह्मभट्ट (22) निवासी बांदीकुई जिला दौसा हाल नाडी का फाटक मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 3 दिसंबर की मुरलीपुरा सब्जी मंडी में आईएस नगर निवासी नवल किशोर रैगर का पुत्र राजेश वर्मा (20) कुछ सामान खरीदने आया था। इस दौरान दो बाइक पर आए बंटी, नमन, जोरावर, मोनू सहित दो अन्य युवकों ने राजेश के शरीर पर चाकू से जगह-जगह वार करते हुए पेट में चाकू घोंप कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल राजेश को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे गंभीर हालत में सवाई मान सिंह अस्पताल रैफर कर दिया गया था,जिसकी रविवार अलसुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस तरह पकड़ में आए बदमाश
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर उनके भागने के रास्ते का रूट मैप तैयार किया। पुलिस की टीम ने बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।