Sports

Pakistan Former cricketer Salman Butt reacts to Sarfaraz Ahmed desh bechne vala fixer tweet

नई दिल्ली. पाकिस्तान के 2 पूर्व कप्तान आपस में भिड़ गए और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) जब अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) पर भड़के तो वह भी चुप नहीं रहे. सरफराज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सलमान बट्ट को देश बेचने वाला फिक्सर कहा. अब पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट ने सरफराज की तुलना बस कंडक्टर से कर दी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी साफ तौर पर नाम नहीं लिया.

सरफराज अहमद ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सलमान बट्ट पर निशाना साधा. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की कमान संभाल रहे सरफराज ने सीधे तौर पर सलमान बट्ट पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान सरफराज अहमद गुस्से में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जब गेंदबाज नसीम शाह ने अपने मन की फील्डिंग को सजाने के लिए सरफराज से हाथ जोड़कर अपील की. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने सरफराज को काफी कुछ कहा.

इसे भी देखें, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, ना छक्का लगा…ना चौका, फिर भी जीत गई टीम- Video

सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज के बारे में कहा कि उनके पास कोई रणनीति नहीं है और वह लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (सरफराज) मैच के दौरान बात नहीं करते, लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं. उनके पास कोई रणनीति नहीं रहती. वह अपनी बात जबरन दूसरे खिलाड़ियों पर थोपते हैं. सरफराज जब से पीएसएल खेल रहे हैं, तब से एक ही टीम से जुड़े हैं. दूसरों पर भड़कने से पहले उन्हें खुद के प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए.’

sarfaraz ahmed

सरफराज अहमद ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. (Twitter)

पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सरफराज ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है.’ सलमान बट्ट साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. इससे साफ है कि सरफराज ने उसी वाकये को लेकर ट्वीट किया और सलमान पर निशाना साधा.

अब सलमान बट्ट ने फिर से सरफराज का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. बट्ट ने कहा, ‘आप गलत दुकान पर चले आए. आपको जो चाहिए, वो तो यहां नहीं मिल पाएगा. बाजार में और भी कई दुकानें हैं जहां लोग बस कंडक्टर की तरह चिल्लाते रहते हैं. इसलिए आपको वहीं जाना चाहिए.’

Tags: Cricket news, Pakistan, Pakistan super league, PSL, Salman butt, Sarfaraz Ahmed

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj