चालान काटने की हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी, ड्यूटी करना भुला दूंगा… फिर

जयपुर
आरटीओ सब इंस्पेक्टर ने एक गाड़ी का चालान क्या बना दिया, मामला पुलिस तक जा पहुंचा। गाड़ी के मालिक ने आरटीओ इंस्पेक्टर को धमकाया और नौकरी से हटवाने तक की धमकियां दे डाली। हाथापाई तक कर दी।
बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच बगरु थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड पर आरटीओ के बस इंस्पेक्टर महेश चंद यादव ड्यूटी पर तैनात थे और ओवरलोड वाहनों के चालान कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजरा।
ओवरलोड और अन्य कमियां होने पर उसका करीब दस हजार रुपए का चालान काटा गया। चालान काटने तक तो वाहन मालिक कुछ नहीं बोला लेकिन उसके बाद उसने यादव को धमकाना शुरु कर दियां। यहां तक कहा कि मेरे वाहनों के चालान कोई नहीं काट सकता।
परिवहन विभाग वाले भी नहीं काट सकते। तुम्हारी कैसे हिम्मत हो गई चालान काटने की। नौकरी से हटाने तक की धमकी दे डाली। सब इंस्पेक्टर यादव ने थाने जाकर शरण ली और बाद में पुलिस के साथ वापस लौटे।