चिंगारी से भी तेज चलती थी टीपू सुल्तान की तलवार, राजस्थान के इस शख्स के पास है मौजूद, जानें खासियत
शक्ति सिंह/कोटा:- दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या बहुतायत में हैं, जो पुरानी चीजों का शौक रखते हैं. यही कारण है कि अक्सर पुरानी चीजें नीलामी में बिकती हैं और उनका भारी-भरकम दाम भी मिलता है. ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुरानी चीजों के कलेक्शन का शौक है. लोग पुराने सिक्के कलेक्ट करते हैं, कुछ को स्टैम्प्स तो कुछ को विंटेज कार का शौक होता है. ऐसे ही राजस्थान के उदयपुर जिले में रहने वाले निखिल टंडन हैं, जो हाल ही में कोटा में टीपू सुल्तान की रियासत के समय की तलवार रखे हुए हैं, जो टीपू सुल्तान के अस्त्र-शस्त्र के समय हुआ करती थी.
इतने साल पुरानी है तलवार
निखिल टंडन ने बताया कि यह तलवार ढाई सौ साल पुरानी है और मैसूर की बनी हुई है. इस तलवार पर टाइगर का मार्किंग बना हुआ है, जो अधिकतर टीपू सुल्तान के अस्त्र-शस्त्र या फिर उनके महल से मिला हुआ था. यहां मिले टीपू सुल्तान के सामानों में टाइगर का मोनोग्राम बना हुआ था. इस तरीके से इस तलवार पर भी टाइगर की मार्किंग है, जिसे वेरीफाई करवाने के लिए डॉक्यूमेंटेशन का पेपर वर्क अभी चल रहा है. लेकिन यह तलवार टीपू सुल्तान के रियासत के समय की है और उस समय अस्त्र-शस्त्र और सामानों पर जो मोहर लगाई जाती थी, वह टीपू सुल्तान की होती थी.
ये भी पढ़ें:- अलवर में सरसों की कीमत घटी, किसान कम कीमत में फसल बेचने को मजबूर, जानें क्या है रेट
पहले भी बिक चुकी है टीपू सुल्तान की कई तलावर
निखिल टंडन ने लोकल 18 को आगे बताया कि पहले पुरानी चीजों के फॉरेन ऑक्शन जब भी हुए, वहां टीपू सुल्तान की एक तलवार 140 करोड़ में और दूसरी तलवार 160 करोड़ में बिकी थी. अभी हमारा पेपर वर्क चल रहा है और वेरिफिकेशन होने के बाद अगर सही साबित होता है, तो कम से कम यह तलवार 80 से 100 करोड़ के कीमत की होगी.
निखिल टंडन ने Local 18 को बताया कि टीपू सुल्तान की मृत्यु के बाद उनके परिवारजनों ने निखिल को यह तलवार उपहार के तौर में दी है. राजस्थान या राजस्थान के बाहर कई जिलों में पुरानी ऐतिहासिक राजा-महाराजाओं के समय की चीजों का कलेक्शन की प्रदर्शनी लगती है, जहां यह अपनी टीपू सुल्तान के समय की तलवार को प्रदर्शित करते हैं और लोगों को इसके बारे में जानकारी भी देते हैं.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Tipu Sultan
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 12:21 IST