Religion
चीन के सिचुआन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 93 तक पहुंची | Death toll in China’s Sichuan earthquake reaches 93

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में 5 सितंबर को लुडिंग काउंटी में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में कुल 93 लोगों की मौत हो गई और 25 लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव मुख्यालय के अनुसार, 55 मौतें गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रान्त में हुईं, जहां लुडिंग स्थित है, जबकि याआन शहर में 38 मौतें हुई हैं। लापता लोगों में नौ लुडिंग में थे, और 16 युआन के शिमियन काउंटी में थे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ niralasamajnewsviews.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.