National
चुनाव आयोग ने लगाया Lok Sabha Elections 2024 ‘EXIT POLL’ पर बैन, अधिसूचना जारी कर बताया डेट और टाइम | Election Commission of India Issued Notification exit poll Ban from 7 am of April 19 to 6.30 pm of June 1 Lok Sabha Elections 2024

भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह प्रतिबंध प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य प्रसार पद्धति सहित सभी प्रकार के मीडिया पर लागू होता है। आम चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया के समापन तक 48 घंटे की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जनमत सर्वेक्षणों या किसी अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनाव-संबंधित सामग्री का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को सात चरणों में आम चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसके साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की थी। इसके बाद पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण का नामांकन जारी है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। मतदान का परिणाम 4 जून को आएगा।
