चुनाव से पहले अब लेफ्ट ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन! राजस्थान-तेलंगाना में रख दी यह बड़ी शर्त
नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी के बाद अब लेफ्ट पार्टियों ने भी कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. लेफ्ट का कहना है कि अगर कांग्रेस उसे राजस्थान और तेलंगाना में गठबंधन के तहत सीटें नहीं देती है तो वो अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. दरअसल, इंडिया गठबंधन में कई दल लगातार कांग्रेस पर दबाव बनाए हुए हैं. पहले सपा और अब लेफ्ट दलों ने कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी है. लेफ्ट दलों ने तय किया है कि वो तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे. लेफ्ट ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से राजस्थान और तेलंगाना में सीटें मांगी हैं, बात चल रही है लेकिन अगर कांग्रेस ने सीटें नहीं दीं तो वो अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
लेफ्ट का कहना है कि उनके पास राजस्थान और तेलंगाना में अच्छा बेस है. लेफ्ट का दावा है कि उन्होंने एमपी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है लेकिन इन दो राज्यों में चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीपीआई ने 2, सीपीएम एनआर 3 और जयंत चौधरी ने भी 2 सीटें मांगी हैं. हालांकि कांग्रेस कह रही है कि अभी बातचीत चल रही है.
दरअसल, पांच राज्यों यानी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन इंडिया में जबरदस्त मतभेद दिख रहे हैं. विपक्षी दल सबसे ज्यादा कांग्रेस से खफा हैं. कई दल कांग्रेस पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप भी लगा रहे हैं. ऐसे में 2024 में बीजेपी से लड़ने से पहले उसे अपने सहयोगी दलों से ही लड़ना पड़ रहा है.
कब-कहां हैं चुनाव
इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पांचों राज्यों में 7 से 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election, Congress, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 16:21 IST