चुनाव से पहले लोगों के घर पहुंच गया आमंत्रण कार्ड, सोशल मीडिया पर मचा धूम, बना चर्चा का विषय
कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- राजस्थान लोकसभा चुनाव में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, जिसके लिए लूणी उपखंड अधिकारी व उनकी टीम की ओर से नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. वहीं हाल ही में लोकसभा चुनाव में लोगों में जागरूकता के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए एक निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. ये पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शादी के कुमकुम पत्रिका आमंत्रण पत्र जैसा कार्ड देकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
इसी क्रम मे प्रवासी राजस्थानियों को मतदान वाले दिन उनके मतदान केन्द्र पर जाकर वोट करने के लिए सोशल मिडिया से मतदान कुमकुम पत्रिका आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. विगत चुनाव में लूणी, पचपदरा, बालोतरा, सिवाणा विधानसभा के हजारों की संख्या में दक्षिण भारत व अन्य राज्यों के रहने वाले मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए रेलगाड़ियों, बसों व स्वंय के साधनों से अपने घर आकर मतदान किया है.
आखा तीज पर लौटते हैं प्रवासी राजस्थानी
राजस्थान में विशेषकर जालौर सिरोही, जोधपुर, पाली, बाड़मेर जिले के हजारों की संख्या में यहां के निवासी दक्षिण भारत में व्यापार करते हैं. इनमे से अधिकांश लोग अक्षय तृतीया पर विवाहों के सीजन में अपने घरों को लौटते हैं. इस बार भी चुनाव के समय प्रवासी राजस्थानियों के घर लौटने की उम्मीद की जा रही है.
विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनावों में भी प्रवासी राजस्थानियों में मतदान करने के लिए उत्साह बना हुआ है. बैंगलोर में व्यापार करने वाले राहुल का कहना है कि मतदान करने के लिए वह और उनका पूरा परिवार गांव आएगा और लोकतंत्र के इस महानपर्व मे अपनी भागीदारी निभाएगा.
ये भी पढ़ें:- अनोखी मान्यता! चंद्र ग्रहण में भी इस मंदिर के खुले रहते हैं कपाट, महादेव खुद करते हैं भवानी की रक्षा
कुमकुम पत्रिका के माध्यम से मतदान की अपील
पुखराज कासोटिया, उपखंड अधिकारी लूणी के द्वारा लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए स्वीप के जरिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रवासी राजस्थानियों को कुमकुम पत्रिका के माध्यम से अपने गांव व शहर आकर मतदान करने की अपील की जा रही है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 14:44 IST