चूड़ी कारखाने पर पुलिस का छापा, 9 बच्चे मुक्त कराए

जयपुर. चाइल्ड लेबर को रोकने के लिए पुलिस और समाज सेवी संगठन लाख प्रयास कर लें, लेकिन उसके बाद भी अपने फायदे के लिए बच्चों से मजदूरी कराने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जयपुर में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है उसके बाद भी बच्चे बरामद हो रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां से पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बाल मजदूर एक ही जगह से मुक्त कराए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने चूड़ी काराखाने में छापा मारकर नौ बच्चों को एक साथ मुक्त कराया है। पुलिस ने बताया कि नींदडराव जी का रास्ता में लाख और कांच की चूडि़यां बच्चों से बनवाई जा रही थी। बच्चों को बेहद छोटी जगह पर रखा गया था। लाख और कांच की चूडि़यों से उनके हाथ तक झुलस गए थे। न तो समय पर खाना और न ही दवाई दी जा रही थी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि कई कई सप्ताह तक बच्चों को उनके माता पिता से बात नहीं कराई जाती। पैसा कभी नहीं दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों को दलाल के जरिए बंगाल और बिहार से लाया जाता है। उनके माता पिता से कहा जाता है कि उनको जयपुर ले जाकर काम भी सिखाएंगे और पढ़ाई भी कराएंगे। लेकिन पढ़ाई तो बहुत दूर उनको यहां लाकर कैद कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद साबिर और मोहम्मद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आएं हैं, और अब भी मामले मिल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।