Rajasthan
चूरू: शराब के नशे में जंगल में बने 110 फीट गहरे कुएं में गिरा मजदूर, इस वजह से बच गई जान

Churu News: चूरू के रतनगढ़ में एक मजदूर शराब के नशे में 110 फीट गहरे कुए में गिर गया. ग्रामीणों ने 35 वर्षीय अनिल को जिंदा बाहर निकाल लिया है. कुएं में पानी नहीं होने के कारण अनिल की जान बच गई है.