Rajasthan

चूहे के लिए घर में लगाया था पिंजरा, लेकिन उसमें फस गया Black कोबरा, देखें Video-Rajasthan A cage was set up in the house for the rat, but the black cobra got trapped in it nodbk– News18 Hindi

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां एक घर में चूहा पकड़ने के लिए पिंजरा (Cage) लगाया गया, लेकिन उस पिंजरे में चूहे के बजाय एक ब्लैक कोबरा (Black Cobra)  फस गया. ब्लैक कोबरा को रेस्क्यू टीम द्वारा पिंजरे से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू टीम ने पिंजरे को काटकर कोबरा सांप को आजाद कराया और जंगल में छोड़ दिया.जानकारी के मुताबिक, यह वाक्य एकलिंगपुरा क्षेत्र में हुआ है. कहा जा रहा है कि जब घर वालों ने पिंजरे को देखा तो उसमें एक सांप फन फैलाकर बैठा हुआ था.

उदयपुर, उदयपुर के एकलिंगपुरा इलाके में रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने अपने घर में चूहों से परेशान होकर पिंजरा लगाया था. हालांकि, पिंजरे में चूहे के बजाय ब्लैक कोबरा फस गया. लक्ष्मण सिंह ने रात को घर में एक पिंजरा लगाकर उसका मुंह खुला छोड़ दिया, ताकि चूहे उसके अंदर फस जाएं. सुबह जब पिंजरे का मुंह बंद देखा तो उन्हें लगा चूहा पकड़ में आ गया है. लेकिन जब वास्तविकता देखी तो उनके होश उड़ गए. पिंजरे में एक सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. पिंजरे में सांप को देखकर घर वालों में भय व्याप्त हो गया और तुरंत इसकी सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम को दी गई.

सांप की पूरी बॉडी पिंजरे के अंदर फंसी हुई थी
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्य चमन सिंह ने मौके पर आकर स्थिति देखी. सांप का फन पिंजरे से बाहर था और पूरी बॉडी पिंजरे के अंदर फंसी हुई थी. चमन सिंह ने पिंजरे को काटकर कोबरा सांप को आजाद किया और उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. चमन सिंह का कहना है कि बारिश का दौर शुरू हो चुका है और यही वजह है कि अब जंगली जानवर रिहायशी बस्ती में नजर आने लगे हैं. आने वाले दिनों में और भी अजगर और सांप के रिहायशी इलाकों में मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में आमजन को सतर्क रहना चाहिए और वन्यजीव भी सुरक्षित रहें इसके भी प्रयास करने चाहिए.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj