चूहे के लिए घर में लगाया था पिंजरा, लेकिन उसमें फस गया Black कोबरा, देखें Video-Rajasthan A cage was set up in the house for the rat, but the black cobra got trapped in it nodbk– News18 Hindi
उदयपुर, उदयपुर के एकलिंगपुरा इलाके में रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने अपने घर में चूहों से परेशान होकर पिंजरा लगाया था. हालांकि, पिंजरे में चूहे के बजाय ब्लैक कोबरा फस गया. लक्ष्मण सिंह ने रात को घर में एक पिंजरा लगाकर उसका मुंह खुला छोड़ दिया, ताकि चूहे उसके अंदर फस जाएं. सुबह जब पिंजरे का मुंह बंद देखा तो उन्हें लगा चूहा पकड़ में आ गया है. लेकिन जब वास्तविकता देखी तो उनके होश उड़ गए. पिंजरे में एक सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. पिंजरे में सांप को देखकर घर वालों में भय व्याप्त हो गया और तुरंत इसकी सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम को दी गई.
सांप की पूरी बॉडी पिंजरे के अंदर फंसी हुई थी
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्य चमन सिंह ने मौके पर आकर स्थिति देखी. सांप का फन पिंजरे से बाहर था और पूरी बॉडी पिंजरे के अंदर फंसी हुई थी. चमन सिंह ने पिंजरे को काटकर कोबरा सांप को आजाद किया और उसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. चमन सिंह का कहना है कि बारिश का दौर शुरू हो चुका है और यही वजह है कि अब जंगली जानवर रिहायशी बस्ती में नजर आने लगे हैं. आने वाले दिनों में और भी अजगर और सांप के रिहायशी इलाकों में मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में आमजन को सतर्क रहना चाहिए और वन्यजीव भी सुरक्षित रहें इसके भी प्रयास करने चाहिए.