Rajasthan
चेटीचंड पखवाड़े के तहत भगवान झूलेलाल के समक्ष मनाया फागोत्सव | Phagotsav celebrated in front of Lord Jhulelal under Chetichand Fortni
इधर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से राधा गोविंद मंदिर महेश नगर में फागोत्सव एवं महारास का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष एल डी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री जगन्निधी जत्ती ने बताया कि नृत्यांगना श्वेता शर्मा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। महामंत्री सुनील शर्मा, संस्था के पदाधिकारी मनोज पारीक, कमलेश शर्मा, अंकित शर्मा, दिवाकर शर्मा, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।