चैत्र मास की होगी शुभ शुरुआत, आ रहा ब्रांड न्यू पौराणिक शो ‘लक्ष्मी नारायण’, जानें कहां देख सकते हैं आप
नई दिल्ली. कलर्स टीवी पर जल्द ही नया शो ‘लक्ष्मी नारायण – सुख सामर्थ्य संतुलन’ टेलीकास्ट होने वाला है. चैत्र का महीना शुरू हो गया है और ये शो इस महीने को और भी खास बनाने के लिए तैयार है. कलर्स टीवी का ये शो दर्शकों को ब्रह्मांड के आदर्श जोड़े, लक्ष्मी और नारायण की दिव्य गाथा में खो जाने का मौका देता है. ‘हर घर में हैं लक्ष्मी नारायण’ के विश्वास को आगे बढ़ाते हुए, यह पौराणिक गाथा दर्शकों को आध्यात्मिक संतुष्टि के लिए सुख (खुशी), सामर्थ्य (क्षमता), और संतुलन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.
चैत्र महीने की शुरुआत हो गई है. ये महीना नई शुरुआत और कायाकल्प का प्रतीक है. इन कालजयी विषयों को समाहित करते हुए, यह महागाथा इस दिव्य जोड़े की यात्रा को दर्शाती है, जो सद्भाव और समृद्धि के संरक्षक हैं और अस्तित्व के मूल ताने-बाने को बनाए रखते हैं. इस सीरियल की कई खास बातें हैं जो इसे दर्शकों के दिलों में खास जगह देगी.
चैत्र मास की होगी शुभ शुरुआत
हिंदू चंद्र कैलेंडर के पहले महीने, चैत्र का हिंदू संस्कृति में बहुत महत्व है. चूंकि यह कई भारतीय इलाकों में नए साल की शुरुआत का प्रतीक है. यह शो दर्शकों को उनके समकालीन जीवन से मेल खाने वाले संदेश, ‘हर घर में हैं लक्ष्मी नारायण’ के साथ नई शुरुआत करने और असीमित संभावनाओं के लोक में कदम रखने का मौका देता है.
देवताओं की अद्भुत दुनिया में प्रवेश के लिए हो जाइए तैयार
लक्ष्मी और नारायण की मनोरम कहानियों और कालजयी शिक्षाओं को जानते हुए ये सीरियल आपको देवताओं की अद्भुत दुनिया में प्रवेश का मौका देता है.
मनोरंजन के साथ ज्ञान का आध्यात्मिक सफर
यह शो हमें बताता है कि ब्रह्मांड में हर चीज को संतुलित रखने में लक्ष्मी और नारायण का योगदान कितना महत्वपूर्ण है. यह इन प्राचीन कहानियों को इस तरह से समझाएगा, जिससे हमें उनके गहरे अर्थों और आदिकाल के कुशल विचारों को समझने में मदद मिलेगी.
बता दें, सीरियल ‘लक्ष्मी नारायण’ 22 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 से टेलीकास्ट होगा.
.
Tags: Colors tv, Entertainment news., Tv show
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 18:14 IST