‘चोट के दौरान…’ अक्षर पटेल ने कंगारुओं के नाक में किया दम, बोले- अपनी ताकत को बनाया हथियार
हाइलाइट्स
अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट निकाले
टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के चौथे मैच में भारत ने कंगारुओं को 20 रन से हरा दिया. रायपुर में खेले गए इस मुकाकबले में भारतीय टीम ने 174 रन के स्कोर का बखूबी बचाव किया. इसमें भारतीय गेंदबाजों का अहम रोल रहा जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. चोट के बाद वापसी कर रहे अक्षर पटेल ने अपनी लेफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर ने मैच के बाद अपनी सफलता का राज बताया. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हो गई है.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अक्षर पटेल (Axara Patel) ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल ने कहा, ‘ जब मैं घर पर था तब मैंने अपनी गेंदबाजी में कई चीजें ट्राई की. मैंने अपनी ताकत पर टिकने की कोशिश की. यदि किसी ओवर में यदि ज्यादा रन खर्च हो जाते हैं तो मैं ज्यादा तनाव नहीं लेता. मैंने यही किया. मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करता रहा.’
‘मुझे अक्षर पटेल पर दबाव लादना पसंद है,’ कप्तान सूर्यकुमार ने ‘बापू’ की जमकर की तारीफ, कहा- उसने जिस अंदाज में…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनके नाम अब 7 मैचों में 13 विकेट हो गए हैं वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 16 विकेट के साथ नंबर वन हैं. अक्षर पटेल ने कहा, ‘चोट के दौरान जब मैं घर पर था, तब मैं खुद को बेहतर करने के लिए कई चीजें की. मैंने अपनी बॉलिंग में नई वैरायटी जोड़ी. हालांकि मैंने बड़े स्तर पर बदलाव नहीं किए. मैं अपनी गेंदबाजी में छोटी छोटी चीजें जोड़ता रहा जैसे स्पीड आदि.’
भारतीय स्पिनर्स छाए
सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज फतह की. पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16/3) और रवि बिश्नोई (17/1) के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी.
.
Tags: Axar patel, IND vs AUS, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 07:50 IST