चोरों ने CM के भाई को भी नहीं बख्शा, दुकान को बनाया निशाना, शटर तोड़ा फिर..

जोधपुर. राजस्थान में चोरों का दुस्साहस देखने को मिला है. प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई को भी चोरों ने नहीं बख्शा. सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर के पावटा स्थित खाद बीज की दुकान पर चोरों ने सेंधमारी का प्रयास करते हुए दुकान के शटर रात को तोड़ दिए. हालांकि दुकान के भीतर एक दरवाजा और होने के कारण चोर इसके भीतर प्रवेश नहीं कर पाए लेकिन मुख्य मार्ग पर स्थित इस दुकान में चोरों की सेंधमारी के प्रयास से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रिकालीन गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं.
जोधपुर के व्यस्ततम माने जाने वाले पावटा चौराहे पर अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की अनुपम कृषि नाम से दुकान है. इस दुकान में खाद बीज से जुड़ा व्यापार होता है. इस दुकान में चोरों ने शटर मोड़कर चोरी का प्रयास किया हालांकि दुकान के अंदर एक और गेट लगा होने की वजह से चोर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके. घटना की जानकारी मिलने पर सवेरे पुलिस पर मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का मुआयना किया.
जोधपुर का पावटा चौराहा व्यस्त चौराहों में से एक है. रेलवे राईकाबाग स्टेशन और जोधपुर बस अड्डा पास होने के कारण यहां रात भर ट्रैफिक संचालन होता है. चौराहे पर पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है, उसके बावजूद चोरों के हौसले उतने बुलंद है उन्होंने सेंधमारी का प्रयास किया. उदय मंदिर थाना अधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का शटर मोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस की रात्रिकालीन गश्ती पर सवाल उठे हैं, वहीं कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ कहने से बचते नजर आए हैं.
.
Tags: CM Ashok Gehlot, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 23:12 IST