चोर ने चतुराई तो खूब लगाई फिर भी ‘फंस’ गया, दुकान में घुसते ही तोड़े सीसीटीवी फिर भी नहीं बच पाया, देखें वीडियो

धर्मेद्र शर्मा/ करौली. सपोटरा कस्बे में चोरों की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों ने एक दुकान को रात में निशाना बनाया और उसमें चोरी की घटना को अंजाम को दिया. दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपए के मोबाइल फोन पार कर ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि चोर ने दुकान में अंदर घुसकर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को ही क्षतिग्रस्त कर दिया.
शटर तोड़कर सामान पर साफ किए हाथ
सपोटरा पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित टीकम गौतम सपोटरा कस्बा में कोर्ट के पास मोबाइल की दुकान संचालित करता है. टीकम ने बताया की सुबह जब घर से मोबाइल फोन पर उसने सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसे दुकान की शटर टूटी हुई दिखाई दी. इसके बाद वो दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि चोर दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए.
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
पीड़ित ने घटना की जानकारी सपोटरा थाना पुलिस को दी. सूचना पर सपोटरा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौका मुआयना कर दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में एक अज्ञात चोर दुकान से माल पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जुटी है. वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है.
.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 21:28 IST