जंग की टेंशन से कच्चे तेल में उबाल! कुछ राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, पर इन शहरों में कम हुई कीमतें

Petrol-Diesel Price Today: इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में तेजी का रुख जारी है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 90.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ. हालांकि, क्रूड में आई इस तेजी का पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 20 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है.
आंध्रा प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है जबकि असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी हैं. देश में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी किए जाते हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में भाव क्या है.
ये भी पढ़ें- Air Taxi : देश में जल्द उड़ान भरेगी एयर टैक्सी, 7 मिनट में कनॉट प्लेस से पहुंच जाएंगे गुरुग्राम
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में कीमतें
बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 106.06 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिये पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Petrol and diesel, Petrol diesel prices, Petrol New Rate
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 07:57 IST