जगतपुरा के चक करोल में 1180 वर्गमीटर में बनेगा विद्युत सब स्टेशन

जगतपुरा के चक करोल में 1180 वर्गमीटर में बनेगा विद्युत सब स्टेशन
— जेडीए की भूमि व सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक
— विनायक रेजीडेन्सी में पेयजल के लिए बनेगा 900 वर्गमीटर भूमि में उच्च जलाशय
जयपुर। जगतपुरा के चक करोल में 1180 वर्गमीटर में विद्युत सब स्टेशन (Electricity Sub Station) बनेगा। इसके साथ ही विनायक रेजीडेन्सी में पेयजल के लिए 900 वर्गमीटर भूमि में उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इनके लिए जेडीए ने शुक्रवार को भूमि आवंटन करने का निर्णय किया है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता मेें हुई भूमि व संपत्ति निस्तारण समिति (JDA Property Disposal Committee) की 165वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग परियोजना खण्ड प्रथम दक्षिण जयपुर को निजी खातेदारी की योजना विनायक रेजीडेन्सी के ए, बी, सी ब्लॉक में जल सप्लाई के लिए उच्च जलाशय के निर्माण के लिए 900.02 व.मी. भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। वहीं सहायक अभियन्ता (एफ-पंचम) जविविनिलि जगतपुरा जयपुर को 33/11 के.वी. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण के लिए चक करोल, जगतपुरा में 1180 व.मी. भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर को ग्राम दहमीकला तहसील सांगानेर में संस्थानिक भू.सं 9 क्षेत्रफल 100487.70 भूमि आवंटित हुई, मौके पर क्षेत्रफल 1500 वमी कम प्राप्त होने से जेडीए स्वामित्व के ख.नं. 15 रकबा 0.1500 का आवंटन करने का निर्णय प्रस्तावित किया गया।
बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय भूमि के आवंटन के लिए संबंधित जोन उपायुक्तों को शिविर में भाग लेकर प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर जेडीसी व अध्यक्ष, जविप्रा (नगरीय विकास मंत्री) के अनुमोदन के बाद भूमि आवंटित की जा रही है। पूर्व में यह आवंटन एलपीसी की बैठक में किया जाता था। यह व्यवस्था प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान राजकीय भूमि आवंटन को त्वरित गति से निस्तारित किये जाने के लिए की गई है।