जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय -प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है। एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। प्री.शिक्षाशास्त्री, प्री.शास्त्री.शिक्षाशास्त्री चार वर्षीय और प्री.शिक्षाचार्य में प्रवेश कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 76 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश इसी एग्जाम की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। सत्र 2022-23 में द्विवर्षीय शिक्षाशास्त्री बीएड, चारवर्षीय इंटीग्रेटेड शास्त्री.शिक्षाशास्त्री बीए/बीएड एवं शिक्षाचार्य एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार प्रवेश परीक्षा होगी।
इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
फ्रेशर्स के लिए बनाए मेंटर्स ग्रुप
जयपुर। एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से बीटेक फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए तीन सप्ताह के इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इसमें एआईसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार स्टूडेंट्स के मेंटर ग्रुप बनाए गए। शुरुआत में कॉलेज के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने प्रजेंटेशन के जरिए संस्थान की शुरुआत से अब तक के सफर को बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल डा.महेश बुंदेले और वाइस प्रिंसिपल पंकज धेमला ने सभी स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्टूडेंट्स का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। फ्रेशर्स को कॉलेज की नियमों, विभिन्न प्रक्रियाओं, मूल्यों व कल्चर की जानकारी दी गई।