जज्बे को सलाम: व्हीलचेयर पर भारत को नाप रहे हसन, यात्रा का बेहद खास है उद्देश्य, पढ़ें पूरी कहानी
हाइलाइट्स
यात्रा 25 दिसंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू की थी
हसन चार माह में 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं
हसन इमाम एक दिन में 70 से 100 किमी का सफर तय करते हैं
उदयपुर. बिहार के गया के मोहम्मद हसन इमाम (Mohammad Hassan Imam) व्हीलचेयर से भारत को नापने निकले हैं. हसन इमाम की इस यात्रा का उद्देश्य जानकार आपको हैरानी हो सकती है. इमाम हसन सुगम्य भारत अभियान को लेकर इस यात्रा पर निकले हैं. उनका उद्देश्य है कि देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सभी जगह जहां आम इंसानों के लिए सीढ़ियां बनी है वहां रैम्प भी बने ताकि अक्षम लोग भी वहां पहुंच सके. अपने इस अभियान और जबर्दस्त जज्बे के चलते हसन अब तक तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी कर चुके हैं.
कन्याकुमारी से सियाचिन तक व्हीलचेयर पर भारत यात्रा पर निकले मो. हसन इमाम तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर उदयपुर पहुंचे हैं. इस यात्रा को वे आईआईटी मद्रास की ओर से बनाई गई बैट्री ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक व्हील चेयर से कर रहे हैं. वे कन्याकुमारी से सियाचिन ग्लेशियर तक 5000 किलोमीटर की यात्रा तय कर अपने अभियान को पूरा करेंगे. हसन पैरों से पूरी से अक्षम हैं.
25 दिसंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू की थी यात्रा
उदयपुर पहुंचे हसन ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा की शुरूआत 25 दिसंबर 2022 को कन्याकुमारी से की थी. चार माह में वे 3000 किलोमीटर से अधिक यात्रा पूरी कर उदयपुर पहुंचे हैं. उदयपुर से आगे राजसमंद, गंगापुर, भीलवाड़ा और अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने यात्रा के दौरान गोवा-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित अम्बोली (वेस्टर्न) घाट पर हुई घटना को भी साझा किया.
आपके शहर से (उदयपुर)
व्हीलचेयर के पीछे कई बार कुत्ते भी दौड़े
उन्होंने बताया कि पहाड़ों पर उनकी व्हीलचेयर की बैट्री डाउन हो गई थी. ऐसे में उनकी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर पीछे की ओर जाने लगी. इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद से इस घाट को पार किया. उन्होंने बताया कि उनकी व्हीलचेयर के पीछे कई बार कुत्ते भी दौड़ पड़े. उससे वे असंतुलित हो गए. हालांकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. हसन एक दिन में 70 से 100 किमी का सफर तय करते हैं.
व्हीलचेयर पर गाने सुनते हुए अपना सफर पूरा करते हैं
हसन रास्ते में यात्रा का पूरा आनंद लेते हुए चल रहे हैं. व्हीलचेयर पर गाने सुनते हुए अपना सफर पूरा करते हैं. वहीं हर जगह लोग उनके स्वागत को भी आतुर नजर आते हैं. यही नहीं इस दौरान में अपना सारा काम खुद करते हैं. राह में मिलने वाले लोग भी उनकी हौसला अफजाई करते हैं. यह देखकर उनको सुकून भी मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat, Gaya news, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 09:43 IST