Rajasthan

Abhimanyu Singh of Jaipur commanded the NDA Parade | राजस्थान के रणबांकुरे: जयपुर के अभिमन्यु सिंह ने कमांड की एनडीए परेड

पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए कैडेट अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनकी शुरू से इच्छा रही थी कि वह भारतीय सेना में जाएं। उनके दादा मूल सिंह राठौंड जी सेना के मेडिकल कोर में थे। ऐसे में मन में बचपन से इच्छा थी लेकिन यह इच्छा प्रबल तब हो गई जब उन्होंने देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलट्री कालेज के आठवीं कक्षा में दाखिला लिया। उसके बाद तैयारी की और 17 साल की उम्र में यहां आ गए। अब एक साल भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण लेंगे और फिर सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में प्रवेश करेंगे।

कैडेट अभिमन्यु के पिता तेजपाल सिंह ने बताया कि अभिमन्यु शुरू से ही बेहतरीन छात्र रहे। इस एनडीए की प्रवेश परीक्षा को पहली बार में ही अखिल भारतीय स्तर पर दूसरे रैंक के साथ पास किया। तेजपाल सिंह ने बताया कि वह शिक्षा से संबंधी व्यवसाय में शामिल हैं और कैडेट की मां रतन कंवर सरकारी शिक्षिका हैं। घर में शिक्षा का बेहतर वातावरण रहा और दादा जी अभिमन्यु के लिए उत्प्रेरक बने।

2_1.jpeg
IMA IMAGE CREDIT: IMA
1_5.jpg3_2.jpeg
IMA IMAGE CREDIT: IMA
अजमेर के नितिन शर्मा को मिला कांस्य
नेशनल डिफेन्स अकादमी की 142वीं बटालियन का कांस्य पदक भी राजस्थान के हिस्से आया है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में शिक्षा प्राप्त किए कैडेट नितिन शर्मा ने यह पदक अकादमी के कई मानदंडों पर खरा उतरते हुए प्राप्त किया है। शर्मा के पिता सेना में ही सुबेदार मेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी दादा सेना में मानद कैप्टन के पद से सेवानिवृत हुई हैं। नितिन शर्मा बताते हैं कि वह खुश हैं सेना में अपने परिवार की परंपरा को वह आगे ले जा रहे हैं। पिता और दादा जी ने यही सीख दी थी कि जो भी काम करो पूरी सिददत से करो और इसी सीख ने हमेशा मेरी मदद की है। रजत पदक कैडेट अरविंद चौहान को मिला है। वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बंगलौर के छात्र रहे हैं।
5.jpeg317 कैडेट ने पास किया एनडीए नेशनल डिफेन्स अकादमी की 142वीं बटालियन का दीक्षांत समारोह सोमवार सुबह शानदार परेड के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी शामिल हुए। पासिंग आउट परेड में 317 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें से 212 भारतीय सेना, 36 भारतीय नौ सेना और 69 भारतीय वायु सेना से हैं। मित्र राष्ट्र की सेना से 19 कैडेट भी शामिल रहे। इसमें भूटान, तजाकिस्तान, मालदीव,वियतनाम, अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार और सूडान है। गौरतलब है कि एनडीए सशस्त्र बलों की संयुक्त अकादमी है जहां पर कैडटों को संबंधित सेवा अकादमियों में कमीशन देने से पहले का प्रशिक्षण देने से पहले संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj