जनवरी में बढ़ रही कंबल की डिमांड, दान-पुण्य के लिए खरीद रहे लोग, कम कीमत में मिल रहे अच्छे कंबल

पीयूष पाठक/अलवर:- मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का बहुत महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए दान से लोगों को लाभ की प्राप्ति होती है, संकट से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. अलवर में तेज सर्दी के चलते इस बार दान-पुण्य के लिए कंबलों की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है. अलवर शहर में कई जगहों पर कंबल की दुकान लग रही है. जहां से लोग कम कीमत वाले कंबल खरीद रहे हैं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है. तेज सर्दी के चलते लोग इन्हें खरीद कर दान-पुण्य कर रहे हैं. फुटकर व्यापारियों के पास से कंबलों की अच्छी डिमांड हो रही है, जिसके चलते उनके पास आय भी हो रही है.
बढ़ रही कंबल की डिमांड
अलवर के बहाला मोड पर रजाई व कंबल की अस्थाई दुकान लगाने वाले भंवरलाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कंबल की डिमांड तेज हुई है. इसका कारण है कि लोग इस बार मकर संक्रांति पर सर्दी के मौसम को देखते हुए दान-पुण्य में इन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं. कई संस्थाएं भी दान करने के लिए कंबल खरीद रही हैं, जिससे कि सर्दी के सीजन में गरीबों को इससे बचाया जा सके. हमारे यहां कम कीमत पर अच्छे कंबल मिल रहे हैं. भंवरलाल ने बताया कि इस बार सर्दी में तेजी दिखाई दी है. इसके चलते कंबल व रजाई के व्यापार में भी अच्छा काम निकला है. हमारे यहां पर दान के लिए कंबल 125 रुपए से लेकर 500 रूपए तक मिल रहे हैं, जिन्हें लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इसका कारण है कि लोगों को कम कीमत पर अच्छे कंबल मिल रहे हैं.
नोट:- अयोध्या में ऐसा होगा राम मंदिर, नीमकाथाना के आर्टिस्ट मंदिर निर्माण में दे रहे योगदान, कर रहे स्कैचिंग और मॉडलिंग का काम
मकर संक्रांति में बढ़ती है मांग
भंवरलाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ इस कार्य के माध्यम से अपना गुजारा कर रहे हैं. देखा जाता है कि मकर संक्रांति के चलते लोग दान-पुण्य में ज्यादा रुचि दिखाते हैं. इस बार लोग कंबल को भी ज्यादा खरीद रहे हैं. इसका कारण है कि अलवर जिले में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही है. हमारे यहां पर मिलने वाले कंबल चंडीगढ़ व लुधियाना से आते हैं. पिछले 15 दिनों से काम अच्छा निकल रहा है, जिससे मुनाफा भी हो रहा है.
अलवर में यहां लग रही दुकानें
कम कीमत पर कोई समान मिले, तो लोग हर हाल में उसे खरीदना चाहते हैं. यदि वह काम की चीज है, तो फिर लोग उसे लेने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं. अलवर में भी कम कीमत पर मिलने वाले गर्म कंबलों की बात की जाए, तो कंबल की दुकानें बख्तल की चौकी, बहरोड रोड, बहाला मोड सहित अन्य जगहों पर लग रही हैं. लोग यहां पर रुक कर अपना मनपसंद कंबल खरीद रहे हैं.
.
Tags: Alwar News, Local18, Makar Sankranti, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 18:52 IST