जनसम्पर्क अभियान में दिखे दिग्गज | DIAMOND JUBILEE CELEBRATION RALLY MINISTER MLA

श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसम्बर को जयपुर में हीरक जयन्ती समारोह (Diamond Jubilee Celebrations) का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जनसंपर्क के लिए पैदल रैली निकाली। पैदल रैली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) सहित राजपूत समाज के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग केसरिया साफा पहन कर शामिल हुए।
जयपुर
Published: December 18, 2021 10:51:33 pm
जनसम्पर्क अभियान में दिखे दिग्गज
— हीरक जयन्ती समारोह के लिए पैदल रैली निकाल किया जनसंपर्क
– श्रीक्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसम्बर को जयपुर में हीरक जयन्ती समारोह जयपुर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसम्बर को जयपुर में हीरक जयन्ती समारोह (Diamond Jubilee Celebrations) का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले शनिवार शाम को समारोह के जनसंपर्क के लिए पैदल रैली निकाली। इसमें कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए और लोगों से हीरक जयंती समारोह में जुटने का आह्वान किया।

जनसम्पर्क अभियान में दिखे दिग्गज
झोटवाडा पुलिया से शुरू हुई पैदल रैली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas), ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati), उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक नरपत सिंह राजवी, कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेसी नेता विक्रम सिंह शेखावत सहित राजपूत समाज के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग केसरिया साफा पहन कर शामिल हुए।,सभी मंत्री और राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने रैली के जरिए लोगों से जनसंपर्क कर हीरक जयंती समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया। इस बीच रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
यह पैदल रैली झोटवाड़ा पुलिया से रवाना होकर खातीपुरा पुलिया, सत्य नगर मोड़, ताऊजी सर्किल से होते हुए संघ शक्ति के कार्यालय तारानगर पहुंची। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि 22 दिसंबर को होने वाले हीरक जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से आह्वान किया जा रहा है। वही विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा कि जयपुर की भवानी निकेतन कॉलेज प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के प्रदेशभर से लोग शामिल होंगे।
अगली खबर