जनसुवाई में फरियाद लेकर पहुंची महिला, बोली- CO-ASI ने जमीन पर किया कब्जा, दंग रह गई पुलिस

जयपुर. सत्ता बदले ही जनता को गुड गवरनेंस का फील मिलना चाहिए, मुख्यमंत्री भजन लाल के इस निर्देश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने नई पहल शुरू की है. उन्होंने अब थाने पर जनसुनवाई शुरु कर दिया है. पहली जनसुनवाई गुरुवार को शिप्रापथ थाने से शुरू की गई. यहां अधिकांश मामले जमीनों से संबंधित आए हैं.
इनमें घर पर जबरन कब्जा करना, किराएदार बनकर मकान मालिक को धमकाना, पार्किंग विवाद और हॉस्टल, पीजी विवाद से जुड़े मामले सामने आए. इसी जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक महिला ने पुलिस पर ही संगीन आरोप लगा दिए.
महिला ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
जनसुनवाई में एक महिला ने मानसरोवर थाने के तत्कालीन सीआई (6 महीने पहले) और मौजूदा एएसआई पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए. कुछ लोगों ने पुलिस पर ही मिलीभगत करने के आरोप लगाए. वहीं, बीजेपी वार्ड 51 के पार्षद राहुल पर भी मारपीट के आरोप लगे हैं. इसके अलावा एक दंपति ने बदमाशों पर भूखंड के कब्जा जैसे आरोप लगाए. अधिकांश मामलों में पुलिस एफआईआर लगा चुकी है. कुछ में एफआईआर ही दर्ज नहीं थी तो जनसुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर ने मामलों की जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: यमराज को चकमा देकर आई थी महिला, अब 18 दिन बाद फिर थम गई सांसें, नहीं देखा होगा ऐसा कुदरत का करिश्मा
थाने स्तर पर जनसुनवाई करने से पीड़ितों को कमिश्नर की इस पहल से तत्काल न्याय मिलने की एक नई आस जगी है. वहीं कमिशनर खुद मानते है कि थाने से ज्यादा लोग कमिशनर ऑफिस पहुंचते है सुनवाई के लिए. कमिशनर ऑफिस में बढ़ती लोगों की भीड़ को कम करने और लोगों की समस्याओं का सर्किल स्तर पर ही समाधान करने की दिशा में यह पहल शुरू की गई है. कमिनर जोसेफ ने कहा कि जो भी समस्याए सामने आई हैं, उनका तत्काल निदान करने को कहा गया है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 17:20 IST