जनाना अस्पताल में मनाया गया मदर्स-डे, किया गया फल वितरण
जयपुर। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में रविवार को मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा प्रसुताओं, मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर, डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर, सिंधी कैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी उपस्थित रही। ओपीडी प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि रिचा तोमर और डॉ पुष्पा नगर ने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओ को फल देकर उन्हें मातृ दिवस की बधाई दी। सभी माताओं के सम्मान में केक काटकर मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में खंडेलवाल युवा परिवार रजिस्टर्ड के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, नर्सिंग अधीक्षक शैलेशा सोलोमन , प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, सुपरवाइजर महेश सैनी, सुजा वर्गीस, आदि उपस्थित रहे।
सीए सदस्यों ने किया मदर्स डे सेलिब्रेशन
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीए महिला सदस्यों ने भाग लिया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सीए कोर्स एक बहुत प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय है। यह उपलब्धि इसलिए भी अद्भुत हो जाती है कि महिलाओं को यह कोर्स और कोर्स के बाद नौकरी या प्रेक्टिस करते हुए समानान्तर रूप से परिवार की जिम्मेदारियों का भी निर्वाह करना होता है। जयपुर शाखा की सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि सीनियर सीए महिला सदस्यों ने मदर्स डे पर अपना अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में उन्हें कई तरह गेम भी खिलाए गए और कार्यक्रम के अन्त में सीए महिलाओं सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सीए मीनल शर्मा और सीए सोनम खण्डेलवाल ने किया।