Entertainment
जब अनिल कपूर की जान का दुश्मन बना एक्टर, अंडरवर्ल्ड से मिलने लगी थी धमकी, एक रोल बना था गले की हड्डी
01
मुंबईः बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर एक्टर्स को एक रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन, एक रोल को पाने की ख्वाहिश में एक एक्टर किस हद तक जा सकता है. रोल ना मिलने पर ज्यादा से ज्यादा किसी एक्टर, डायरेक्टर से उसकी अनबन हो सकती है. लेकिन, क्या हो जब कोई एक्टर किसी रोल के लिए दूसरे की जान का दुश्मन बन जाए. बॉलीवुड में ऐसे किस्से बहुत आम हैं और आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताएंगे. ये किस्सा जुड़ा है अनिल कपूर से, जिन्हें एक रोल को एक्सेप्ट करना इतना भारी पड़ा कि बात उनकी जान पर बन आई थी. उन्हें ये रोल एक्सेप्ट करने पर धमकियां भी मिलने लगी थीं. लेकिन, ये कौन था जो अनिल कपूर की जान का दुश्मन बन गया था? (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @anilskapoor)