Entertainment
जब अपनी शादी के मंडप में बिना मर्जी के पहुंचीं हेमा मालिनी, मां ने ढूंढा था दूल्हा, धर्मेंद्र भी आनन-फानन में पहुंचे और फिर…

01

कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और धरती पर उनका मिलन होता है, लेकिन कई बार इस मिलन के लिए दो प्यार करने वालों को भी काफी पापड़ पहनने पड़ते हैं. बॉलीवुड में भी कुछ लव स्टोरी ऐसी हैं, जिनको अपने प्यार को पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. उन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी. 70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी उन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही थी. एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाकर वह डायरेक्टर्स और एक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी थी. हेमा का दिल अपने से 13 साल बड़े एक्टर के लिए धड़का, तो ये उनके परिवार को रास नहीं आया और फिर वो हुआ, जिसका अंदाजा खुद एक्ट्रेस को भी नहीं था.