Entertainment
जब अमिताभ बच्चन की FLOP FILM से बाहर हुईं परवीन बाबी, रिप्लेस हुईं तो…
Parveen Babi Replaced By Jaya Bachchan: परवीन बाबी 70 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती थीं. हालांकि, अपने फैशन से ही नहीं परवीन बाबी अपनी अदाकारी से भी दर्शकों के ऊपर खास छाप छोड़ने में कामयाब हुईं और उनकी जिंदगी विवादों से भरी रही. परवीन बबी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं.