जब अमेरिकी हार्मोन्स के साथ भारत लौटीं प्रियंका, परेशान पिता ने उठाए सख्त कदम, खिड़की में लगवाईं सलाखें और…

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके दो एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए जा चुके हैं. वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ हो रही है. करीब 2 हजार करोड़ की लागत में बनी इस वेब सीरीज में उनके साथ रिचर्ड मैडम लीड रोल में हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके कल 6 एपिसोड आएंगे. ऐसे में देसी गर्ल भी खुलकर अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटी हैं. इसी बीच प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ जबरदस्त खुलासे भी किए.
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह छोटी थीं अमेरिका से भारत लौटने के बाद उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का क्या रिएक्शन था. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सोलह साल की थीं अपनी चार साल की पढ़ाई के बाद अमेरिका से भारत वापस लौटीं तो उनके पिता ने घर की खिड़कियों में सलाखें लगवा दी थीं. क्योंकि, वह अपने पिता को उनकी अपेक्षा से ज्यादा बड़ी लग रही थीं. यही नहीं प्रियंका के पिता ने उनकी जींस भी जब्त कर ली थी. प्रियंका के पिता की 2013 में कैंसर से लड़ाई के बाद मृत्यु हो गई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने ‘द हॉवर्ड स्टर्न शो’ में कहा- ‘मेरे पापा बहुत ही ज्यादा पैरनॉयड थे. क्योंकि, उन्होंने एक 12 साल की एक बच्ची को ब्रेड्स के साथ अमेरिका भेज दिया था, जिसने अपने बाल कटवा लिए. वह कूल रहने की कोशिश कर रहे थे. वह बच्ची अमेरिकी हार्मोन्स और फूड के साथ भारत लौटी. मैं अपने पिता की अपेक्षा से ज्यादा मैच्योर हो गई थी. मैं जब भारत खासकर अपने छोटे से कस्बे में जब लौटी तो यहां भी मैं बिलकुल वैसे ही अपनी मस्ती में रहती थी, जैसे अमेरिका के हाई स्कूल में रहती थी. ऐसे में लड़के मेरा पीछा करते हुए घर तक आ जाते थे.’
बालकनी में आ गया लड़का
प्रियंका आगे बताती हैं- ‘एक बार एक लड़का पीछा करते हुए मेरे घर तक आ गया और रात को मेरी बालकनी में कूद गया. इसके बाद मेरे पापा ने घर की खिड़कियों में सलाखें लगवा दीं और मेरे जींस भी जब्त कर लिए. उन्होंने मुझे कहा कि मुझे अब से सूट पहनने होंगे. मेरे पास एक ड्राइवर था, जो मुझे हर जगह लेकर आता-जाता था. मैं सब समझ रही थी, लेकिन फिर मेरा करियर परवान चढ़ने लगा.’

प्रियंका चोपड़ा ‘सिटाडेल’ को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. (फोटो साभारः Instagram @priyankachopra)
तुम्हे रूल्स की जरूरत है
प्रियंका कहती हैं- ‘मुझे इसकी गंभीरता समझ नहीं आ रही थी. मुझे लगता था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. लेकिन, आज जब इसके बारे में सोचती हूं, जब कोई मेरे बेडरूम के बाहर था. वो मेरी बालकनी में कूद आया था और उसे देखकर मैं जोर से चिल्लाई और पापा के पास जा पहुंची. जैसे ही वो मेरे कमरे में आए, वह वहां से भाग गया. अगले दिन मेरे पापा ने मुझसे कहा- तुम्हे रूल्स की जरूरत है. मैं अपनी जिंदगी के उन दो सालों में बहुत घमंडी थी. खासकर जब मैं भारत वापस लौटी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 09:46 IST