जब आशा भोसले ने विवियन रिचर्ड्स को बताया था नाना पाटेकर की ‘कॉपी’, नीना गुप्ता ने कुछ यूं किया था रिएक्ट

वीडियो में दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) नीना गुप्ता के ब्वॉयफ्रेंड विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) को नाना पाटेकर की तरह दिखने वाला बताती हैं. हालांकि, नीना आशा भोसले की बात से सहमत नहीं होती हैं. इस थ्रोबैक वीडियो को WildFilmsIndia ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में आशा भोसले बॉलीवुड के किसी इवेंट में बैठी नजर आ रही हैं. उनके साथ अन्य फिल्मी हस्तियां में दिखाई दे रही हैं. इसके बाद वीडियो में नीना गुप्ता विव रिचर्ड्स के साथ आयोजन में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह वहां मौजूद सभी लोगों को मिलती हैं और फिर आशा भोसले के बगल में जाकर बैठ जाती हैं.
इस दौरान आशा भोसले नीना गुप्ता (Neena Gupta) के ब्वॉयफ्रेंड विव रिचर्ड्स को नाना पाटेकर की तरह बताती हैं. यह बात नीना गुप्ता विव रिचर्ड्स से कहती हैं, ‘हमारे यहां एक अभिनेता हैं, वह कह रही है कि आप उनकी तरह दिख रहे हैं. मैंने कहा, ‘नहीं, नहीं, वह बेहतर दिखते है.’ वीडियो में जब विव रिचर्ड्स ने पूछा कि आशा किस अभिनेता के बारे में बात कर रही थी, तो नीना ने नाना पाटेकर का नाम लिया. बाद में आशा भोसले नीना गुप्ता से पूछती हैं कि क्या विव रिचर्ड्स नाना पाटेकर से मिले हैं? इस पर नीना गुप्ता कहती हैं कि नहीं वह नहीं मिले हैं