Entertainment
जब इस एक्टर ने खलनायक बन हीरो को दी टक्कर, फिल्म ने कर लिया था BO पर कब्जा

Highest Grossing Film Of 2020: साल 2024 में कई बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उस बीच एक सुपरस्टार बाजी मार गया. कमाल की बात है कि बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर ने पीरियड ड्रामा फिल्म में ऐसी खलनायकी दिखाई कि बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ हो गई थी. हीरो और खलनायक ने मिलकर साल की सबसे कमाऊ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दे डाली थी.