फैन ने शाहरुख खान से किया सवाल- ‘क्यों देखें जवान?’ किंग खान ने बताई FILM की ढेरों खासियतें, बाल्ड लुक पर ली चुटकी

मुंबईः शाहरुख खान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान एक बार फिर ट्विटर के जरिए अपने फैंस से रुबरु हुए और अपने फेमस ‘आस्क एसआरके’ सेशन के साथ फैंस के बीच फिर वापस आए और ट्विटर यूजर्स के पूछे सवालों के जवाब दिए. शाहरुख खान अपने हाजिर जवाबी अंदाज के लिए काफी फेमस हैं, जिसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली. शाहरुख खान ने रविवार को अपनी फिल्म जवान के बारे में कुछ फैंस के सवालों के जवाब दिए और अपकमिंग फिल्म की खासियत भी बताई.
दरअसल, आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा- ‘फिल्म जवान से क्या सीख ली जा सकती है?’ जवाब में शाहरुख खान ने फैंस को जवान की एक-दो नहीं कई खासियतें गिना डालीं और बताया कि आखिर क्यों उनकी फिल्म खास है. शाहरुख खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘फिल्म से इस बात की सीख मिलती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं. कैसे महिलाओं को सशक्त बनाएं और अपने अधिकार के लिए किसी से भी लड़ जाएं.’
वहीं एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान से उनके रोल को लेकर भी सवाल कर डाला. यूजर ने पूछा- ‘जवान में आखिर कितने रोल हैं. मैं कन्फ्यूज हूं. जितने रोल्स हैं, उसके उतने टाइम मल्टीप्लाय करके देखूंगा. है ना.’ जवाब में किंग खान ने कहा- ‘पहले बोलता चार-पांच रोल और बढ़ा सेट. हाहा, एंजॉय.’ वहीं एक यूजर ने शाहरुख के बाल्ड लुक पर भी सवाल किया. यूजर ने लिखा- ‘जवान के लिए बाल्ड हो गए. आपको लुक कैसा लगा.’ इसके साथ ही यूजर ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें शख्स का दोस्त बाल्ड लुक में दिखाई दे रहा है. शाहरुख खान ने जवाब दिया- ‘वॉव, दूसरे वाले का क्या. उसको भी करवाओ ना.’
बता दें, शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें किंग खान के साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के रोल में हैं और दीपिका पादुकोण भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की जवान में सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और संजीता भट्टाचार्य भी अहम रोल में हैं.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 09:14 IST