Sports

जब खेल भावना भूले थे दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान, कपिल देव के साथ की थी बदतमीजी, जानें क्‍या है मामला

हाइलाइट्स

कपिल ने कर्स्‍टन को ‘मांकड़‍िंग’ आउट किया था
कथित तौर पर इससे नाराज हो गए थे वेसल्‍स
रन दौड़ते समय कपिल की जांघ पर मारा था बैट

नई दिल्‍ली. रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका ने कई वर्षों तक इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रतिबंध का सामना किया. दक्षिण अफ्रीका की सरकार की रंगभेद नीति के खिलाफ आईसीसी ने 1970में उसे प्रतिबंधित कर दिया था. 21 साल बाद 1991 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर दक्षिण अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद भारतीय टीम ने वर्ष 1992 में चार टेस्‍ट और सात वनडे मैचों की सीरीज के दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. टेस्‍ट और वनडे, दोनों ही सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी लेकिन इस दौरान हुए एक विवाद ने क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें, भारतीय टीम को तीन टी20I, तीन वनडे और दो टेस्‍ट की सीरीज के लिए इसी माह दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India vs South Africa) पर रवाना होना है.

पोर्ट एलिजाबेथ में 9 दिसंबर 1992 को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केपलर वेसल्‍स (Kepler Wessels) ने कथित तौर पर भारत के हरफनमौला कपिल देव (Kapil Dev) की जांघ पर बल्‍ला मार दिया था. माना जाता है कि कपिल देव द्वारा दक्षिण अफ्रीकी बैटर पीटर कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’ (Mankading) आउट करने से खफा होकर वेसल्‍स ने यह हरकत की थी.बता दें, ‘मांकडिंग’ को आईसीसी ने अब खत्‍म कर करते हुए रन आउट की श्रेणी में रख दिया है. इससे पूर्व, ‘मांकडिंग’कई मौकों पर विवाद का कारण भी बन चुका है.किसी बैटर को ‘मांकडिंग’से आउट करने को खेल की मूलभावना के विपरीत माना जाता था.

कभी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे कपिल देव, बिजनेस वुमन को देखते ही बदला इरादा

हालांकि कपिल देव और वेसल्‍स से जुड़े मामले में स्थिति दूसरी थी.कपिल ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’आउट करने से पहले उन्‍हें दो से तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद वे बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्‍ट्राइकर एंड से बाहर निकल रहे थे. इसके बाद कपिल ने कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’ आउट कर दिया था. इस घटना ने दोनों टीमों के बीच तल्‍खी बढ़ा दी थी.पीटर कर्स्‍टन के साथ उस समय टीम के कप्‍तान वेसल्‍स क्रीज पर थे.आरोप है कि वेसल्‍स ने इससे नाराज होकर रन दौड़ते हुए ‘इरादतन’ कपिलदेव की जांघ पर बल्‍ले से प्रहार किया था.

क्या धोनी की जगह CSK में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? पूर्व क्रिकेटर गिनाई वजह

बाद में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से इस घटना की शिकायत मैच रैफरी क्‍लाइव लॉयड से की गई थी. कपिल देव ने आरोप लगाया था कि वेसल्स ने उन्हें जानबूझकर बल्ला मारा है जबकि वेसल्स ने अपने बचाव कहा था कि यह अनजाने में हुआ.मामले की विस्‍तृत जांच के लिए लॉयड ने ब्रॉडकास्टर से घटना की रिकॉर्डिंग मांगी लेकिन ब्रॉडकास्टर ने रिकॉर्डिंग उपलब्‍ध न होने की बात कहते हुए मामले में हाथ झाड़ लिए थे.इसके बाद लॉयड ने यह मानते हुए वेसल्‍स को बरी कर दिया था कि दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान का बैट, कपिल की जांघ से टकराया जरूर था लेकिन ऐसा इरादतन नहीं किया गया था.इस तरह वेसल्‍स कड़ी कार्रवाई से बचने में सफल हो गए थे.

बॉक्‍सर मो. अली की तरह बेखौफ हैं रिंकू.. वर्ल्‍ड चैंपियन क्रिकेटर ने बताई खूबी

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में महज 147 रन बनाकर आउट हो गई थी जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डेव केलघन के नाबाद 45 और हेंसी क्रोन्‍ये के नाबाद 38 रनों की मदद से टारगेट चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

Tags: India vs South Africa, Kapil dev

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj