जब-जब इस मशहूर कंपोजर संग बनी जोड़ी, अमर हो गए आशा भोसले के गाने, 52 साल बाद भी सुपरहिट हैं ये 5 सॉन्ग
नई दिल्ली. मशहूर सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अपने दशकों के करियर में कई मशहूर म्यूजिक कंपोजर्स के साथ काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन के साथ रही है. जब-जब आशा ने आरडी बर्मन के साथ काम किया है, तो उनके गाने सुपरहिट रहे हैं. आशा भोसले और आरडी बर्मन के ये पांच गाने आज भी सदाबहार हैं. 52 साल बाद भी लोग इन गानों को आज भी सुनना पसंद करते हैं.
पिया तू अब तो आजा: 52 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी चर्चा में रहता है. इस क्लासिक डांस ट्रैक को आशा भोसले अपनी आवाज से सजाया है और इसे आरडी बर्मन ने कंपोज किया था. ‘पिया तू अब तो आजा’ गाना फिल्म ‘कारवां’ का है, जो साल 1971 में रिलीज हुई थी. सॉन्ग के अपबीट टेम्पो और कैची लिरिक्स लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. इस मूवी में जितेंद्र और आशा पारेख लीड रोल में थे.
(फोटो साभार: Instagram)
ये मेरा दिल: अमिताभ बच्चन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ‘डॉन’ साल 1978 में रिलीज हुई थी. इसका गाना ‘ये मेरा दिल’ काफी चर्चा में रहा है. ‘ये मेरा दिल’ गाने को आशा भोसले ने गाया है, जिसे आरडी बर्मन ने म्यूजिक से सजाया था. इस गाने को लोग आज भी पार्टी में सुनना पसंद करते हैं. इस गाने के कई रीमिक्स बन चुके हैं.
तुम आ गए हो नूर आ गया है: साल 1975 में रिलीज हुई ‘आंधी’ फिल्म का ये गाना काफी चर्चा में रहा. मूवी के गाने तुम आ गए हो नूर आ गया है को आशा भोसले और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी. वहीं, गाने के कंपोजर आरडी बर्मन थे. ये एक इमोशनल सॉन्ग है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया था.
कह दूं तुम्हें: ये एक रोमांटिक ट्रैक है, जो महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ का है. ये मूवी साल 1975 में रिलीज हुई थी. इस सॉन्ग को भी आशा भोसले ने किशोर कुमार के साथ मिलकर अपनी आवाज से सजाया था. इसे आरडी बर्मन ने कंपोज किया है. ये गाना 48 साल बाद भी सुपरहिट है और लोग इसे सुनना आज भी पसंद करते हैं.
दम मारो दम: ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ साल 1971 में रिलीज हुई थी, जिसका गाना ‘दम मारो दम’ काफी चर्चा में रहा. ये एक पार्टी सॉन्ग है, जो आज भी सदाबहार है. इस गाने का म्यूजिक आरडी बर्मन ने तैयार किया था और इसे आशा भोसले ने अपनी आवाज से सजाया है. इस मशहूर फिल्म में देव आनंद और जीनत अमान ने लीड भूमिका निभाई थी.
.
Tags: Bollywood films, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 03:30 IST