जब डूबने वाला था अजय देवगन का स्टारडम, चौपट हो जाता करियर, 1 फैसला बना वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन पिछले 32 सालों से फिल्मों पर राज कर रहे हैं. उन्हें फिल्मों से कितना प्यार है ये बात तो हम सब अच्छे से जानते हैं. कई मौकों पर उनके दोस्त और उनकी पत्नी काजोल इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि अजय देवगन हमेशा से वर्कहॉलिक रहे हैं. 54 की उम्र में भी वह बतौर एक्टर और डायरेक्टर बैक-टू-बैक फिल्में किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि इस एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा था जब वह फिल्में छोड़ना चाहते, तो शायद आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो.
आज आपको अजय देवगन की जिंदगी के उस दौर से वाकिफ कराने जा रहे हैं जब एक्टर ने अपने पहले प्यार एक्टिंग से मुंह मोड़ लेने का विचार किया था. हम और आप तो शायद सोच भी नहीं सकते कि ये फैसला उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा. तो चलिए विस्तार से बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अजय देवगन फिल्मों से दूरी बना लेना चाहते थे.
उदय चोपड़ा संग किया था रोमांस, 12 साल में एक्ट्रेस की 1 भी फिल्म नहीं हुई हिट, अब हो गईं गुमनाम
नए डायरेक्टर संग किया था डेब्यू
‘सिंघम’ एक्टर अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के निर्देशन की कमान नए-नवेले डायरेक्टर कुकू कोहली ने संभाली थी. नए एक्टर्स और नए डायरेक्टर की इस फिल्म से किसी को उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन सबकी अपेक्षाओं के विपरीत ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के बाद अजय देवगन के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी.
एक साथ दर्जनों फिल्मों में करते थे काम
वह एक वक्त पर दर्जनों फिल्मों में काम किया करते थे. एक इंटरव्यू में एक साथ कई फिल्मों में काम करने का अनुभव साझा करते हुए एक्टर ने बताया था कि वह सुबह 7 बजे फिल्म के सेट पर पहुंच जाते थे और 4-5 घंटे तक एक फिल्म की शूटिंग करने के बाद वह 12 बजे दूसरी फिल्म के सेट पर जाया करते थे. अजय देवगन के मुताबिक वह अक्सर एक जींस के ऊपर बस टी-शर्ट और जैकेट बदल अलग-अलग फिल्मों के सेट पर पहुंच जाते थे.
इस वजह से छोड़ना चाहते थे फिल्में
बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में देने के बाद अजय देवगन के करियर में एक ऐसा दौर आया जब वह फिल्में तो कर रहे थे, लेकिन वह अपने काम को एंजॉय नहीं कर पा रहे थे. काम एंजॉय न कर पाने की वजह से एक बार को उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने के बारे में भी विचार कर लिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्में छोड़ने की बजाय एक साल में सिर्फ 3-4 फिल्में करने की ठानी ताकि वह अपने काम का पूरा लुत्फ उठा सकें. उन्होंने बताया था कि एक वक्त पर एक या दो फिल्मों में काम करने से वह अपनी हर फिल्म पर पूरा ध्यान दे पाते थे जिससे उन्हें खुशी मिलती है.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actors, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 14:17 IST