जब तक आप यहां हो… हार नहीं मानोगे.. गौतम गंभीर के लिए प्रेरणादायी बन गए थे ये शब्द, फिर टीम को बनाया चैंपियन

हाइलाइट्स
गंभीर ने 7 साल की कप्तानी में केकेआर को 2 बार चैंपियन बनाया
केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान को गंभीर पर है भरोसा
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर का कहना है कि आईपीएल के इस सीजन में केकेआर के लिए उनका मंत्र है कि साहसी बने रहो. कोलकाता ने आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत कीहै. टीम 6 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर टीम इस समय बेहतरीन खेल दिखा रही है. गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया है. उन्होंने 2014 में अपने खराब फॉर्म को याद करते हुए बताया कि कैसे टीम के ऑनर शाहरुख खान के वो शब्द उनके लिए प्रेरणादायी बन गए.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ‘केकेआर नाइट्स डगआडट पोडकास्ट’ में कहा, ‘ मेरा मानना है कि सबसे प्रतिभाशाली टीम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीतती. बल्कि सबसे साहसिक टीम ही आईपीएल जीतेगी जो अंत तक जूझने को तैयार होगी. इस सत्र का मंत्र यही है कि हमें निडर बने रहने की जरूरत है. हमें हर वक्त सकारात्मक बने रहने का साहस होना चाहिए. और अगर आप इसी रास्ते पर चलोगे तो हमारे ड्रेसिंग रूप में जिस तरह की प्रतिभा है, उसे देखकर मैं काफी उत्साहित हूं. अगर हम लड़ते हैं, साहसी बने रहते हैं तो मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में होंगे.’
टी20 क्रिकेट का लीजेंड है ये खिलाड़ी… गौतम गंभीर ने किसके लिए कहा ऐसा? आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सॉरी.. मैं उन्हें सर नहीं कह रही.. लेकिन, शिवम दुबे की पत्नी ने धोनी के लिए बयां किया हाल-ए-दिल
गौतम गंभीर ने 2014 में उनकी खराब फॉर्म के दौरान टीम के मालिक शाहरुख खान के समर्थन को याद किया. उन्होंने बताया कि शाहरूख ने उन्हें कहा था, ‘जब तक आप यहां हैं, तब तक आप हार नहीं मानोगे.’ ये शब्द गंभीर के लिए प्रेरणादायी शब्द बन गए और 2014 में उन्होंने खिताब जीता. गंभीर ने कहा, ‘मैं चार मैच में एक भी रन नहीं बना सका था. मैं कई दफा कह चुका हूं कि मुझे लगता है कि मैंने जिनके साथ भी काम किया है, वह उनमें से सर्वश्रेष्ठ मालिक हैं. ऐसा नहीं हैं कि मैं अब केकेआर का हिस्सा हूं या इसका हिस्सा था इसलिए ऐसा कह रहा हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि केकेआर की कप्तानी के सात वर्षों में हमने सात मिनट के लिए भी क्रिकेट संबंधित बातचीत की हो. बस जब मैं खराब दौर से गुजर रहा था, तभी इस पर बात हुई थी. उस समय भी हमने इसलिए बातचीत की थी क्योंकि मैं खुद ही काफी निराश हो रहा था. तभी उन्होंने मुझसे कहा था कि जब तक तुम यहां हों, तुम हार नहीं मानोगे.’
बकौल गौतम गंभीर, ‘कल्पना कीजिए ऐसा टीम मालिक जो इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला हो, क्रिकेट के बारे या आपके फैसलों के बारे में एक बार भी नहीं पूछता हो. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि मैने सभी फैसले सही किए. लेकिन उन्होंने कभी मेरे फैसलों पर सवाल नहीं उठाया. उनका मुझ पर इतना भरोसा था.’ केकेआर का अगला मैच आरसीबी से 21 अप्रैल को है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन लय में हैं.
.
Tags: Gautam gambhir, IPL 2024, KKR, Kolkata Knight Riders, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 18:40 IST