Entertainment

जब दाऊद इब्राहिम से मिले फिल्म स्टार, डरा हुआ था अंडरवर्ल्ड डॉन, बोला- ‘अल्लाह के नाम पर…’

नई दिल्ली: 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से पहले अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड में दखल बहुत ज्यादा था. दाऊद इब्राहिम पकड़े जाने के डर से दुबई में था, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में उसकी रुचि कभी कम नहीं हुई. एक बार ऋषि कपूर किसी शो के सिलसिले में आशा भोसले और आरडी बर्मन के साथ दुबई पहुंचे. वे एयपोर्ट पर उतरे ही थे कि किसी ने ऋषि कपूर को फोन पकड़ा दिया. एक्टर ने सोचा कि कोई फैन होगा, लेकिन दूसरी ओर से किसी ने बताया कि दाऊद इब्राहिम उनसे मिलना चाहते हैं, जिससे वे हैरान रह गए.

ऋषि कपूर ने उस दुबई यात्रा के सालों बाद इंडिया टीवी से हुई एक बातचीत में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात का जिक्र किया. डॉन ने उन्हें चाय पर मिलने के लिए कहा था. एक खतरनाक गैंगस्टर को एक बॉलीवुड एक्टर से क्या काम हो सकता है? हालांकि, ऋषि कपूर का मकसद स्पष्ट था. उन्होंने खुलासा किया, ‘हम कलाकारों को लोगों से सीखना पड़ता है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई गलत बात है.’

ऋषि से मिलने से पहले दाऊद इब्राहिम काफी घबराया हुआ था, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके घर का पता किसी को लगे. डॉन के आदमियों ने पहले ऋषि कपूर को दुबई की सड़कों पर खूब घुमाया, ताकि उन्हें उनके ठिकाने का पता न चल पाए. दाऊद ने ऋषि कपूर की खातिरदारी करने के बाद अपने मकसद के बारे में बताया. दरअसल, फिल्म ‘तवायफ’ में ऋषि कपूर ने दाऊद नाम का एक किरदार निभाया था, जो रति अग्निहोत्री को तवायफ बनने नहीं देता. डॉन इस बात से खुश था कि फिल्म में उसका नाम सकारात्मक रूप में इस्तेमाल हुआ है.

Underworld don, Dawood Ibrahim, poisoned, bollywood, Karachi, Dawood Ibrahim poisoned, Dawood Ibrahim bollywood connection, Dawood Ibrahim news, Dawood Ibrahim Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Dawood Ibrahim, Rishi Kapoor Once Said Don Dawood Ibrahim Inspired Him, Rishi Kapoor was shopping with wife Neetu in Dubai when Dawood Ibrahim met, Dawood Ibrahim News, Dawood Ibrahim Life, Dawood Ibrahim Dubai, Rishi Kapoor met Dawood Ibrahim, Rishi Kapoor and Dawood Ibrahim connection, Dawood Ibrahim Bollywood connection, rishi kapoor Death, rishi kapoor Movie, rishi kapoor father, Rishi Kapoor Dawood Ibrahim movie, Rishi Kapoor date of death, Rishi Kapoor wife name, Dawood Ibrahim age, Khullam Khulla Rishi Kapoor Uncensored, Rishi Kapoor Khullam Khulla autobiography, Rishi Kapoor Dawood Ibrahim Meeting, Dawood Ibrahim age, where is Dawood Ibrahim

ऋषि कपूर ने फिल्म ‘डी-डे’ में दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था. (फोटो साभार: IMDb)

ऋषि कपूर के काम से खुश था दाऊद इब्राहिम
ऋषि कपूर और दाऊद इब्राहिम करीब 4 घंटे साथ रहे. एक्टर ने आगे बताया था, ‘वह इस बात से खुश था कि फिल्म में उनका नाम सही रूप में मशहूर हुआ.’ डॉन इसी वजह से ऋषि कपूर से मिलना चाहते थे. एक्टर ने डॉन को मुंबई लौटने और खुद को पुलिस के हवाले करने की नसीहत दी, लेकिन दाऊद को अपने साथ न्याय की उम्मीद नहीं थी. वह ऋषि कपूर से बोला, ‘मैं जिन लोगों के खिलाफ हूं, वे मुझे खत्म करना चाहेंगे. इसलिए मेरा आना मुमकिन नहीं.’

दाऊद इब्राहिम को समझना चाहते थे ऋषि कपूर
दाऊद ने ऋषि कपूर के सामने अपने अपराधों को स्वीकारा और बोला, ‘मैंने लोगों को मरवाया है, लेकिन अपने हाथों से नहीं मारा. वह आदमी गलत था, इसलिए यह कदम उठाया. वह अल्लाह के नाम पर बुरा-भला कह रहा था, मुझे लगा कि वह सजा का हकदार है.’ ऋषि कपूर आगे चलकर फिल्म ‘डी-डे’ में दाऊद बने थे. चूंकि वे दाऊद से आमने-सामने मिले थे, इसलिए उसकी हरकतों से वाकिफ थे. ऋषि कपूर ने फिल्म में भी वैसा ही बर्ताव करने की कोशिश की, जैसा डॉन असल जिंदगी में था. वे सिर्फ दाऊद को एक किरदार के तौर पर समझना चाहते थे. ऋषि कपूर ने उनसे कभी कोई गिफ्ट नहीं लिया. दाऊद इब्राहिम जब देश के खिलाफ हो गया, तो एक्टर को बहुत दुख हुआ.

छोटा शकील ने डॉन के निधन की खबरों को बताया फर्जी
दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सुबह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन उसके गुर्गे छोटा शकील ने इन खबरों को जूठा बताया है. छोटा शकील ने ‘CNN-News18’ से खास बातचीत में कहा कि दाऊद इब्राहिम जिंदा है और बिल्कुल स्वस्थ है.

Tags: Dawood ibrahim, Rishi kapoor

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj