Entertainment
जब दूसरे धर्म के मंसूर अली खान ने किया प्रपोज, तब शर्मिला टैगौर ने शादी के लिए रखी ये शर्त, ‘गर आप लगातार 3..

05

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे परिवार में, हर कोई, मेरे चाचा, मेरे चचेरे भाई, उन सभी की शादी बंगालियों से हुई थी और टाइगर के परिवार में उन सभी की शादी उनके अपने समुदाय से हुई थी. तो टाइगर और मैं ही एकमात्र व्यक्ति थे, और हमने अपने-अपने परिवारों को बताया कि हम शादी कर रहे हैं, तब मैं काम कर रही थी वह क्रिकेट खेल रहे थे, इसलिए हमें नहीं पता था कि बैकग्राउंड में क्या परेशानी थी.