जब पहली बार साथ नजर आए शम्मी कपूर-दिलीप कुमार, ब्लॉकबस्टर रही फिल्म, मेकर्स हो गए मालामाल
नई दिल्ली. 3 दिसंबर साल 1982 में फिल्म ‘विधाता’ आई थी. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. बॉक्स-ऑफिस पर कामयाबी के अलावा भी ये फिल्म कई मायनों में हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास थी. इस फिल्म में पहली बार सिनेमा जगत के दो बड़े सितारे पर्दे पर एक साथ आए थे.
अगर आपने फिल्म देखी है तो अबतक आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां कौन से एक्टर्स की बात कर रहे हैं और अगर नहीं देखी तो बता दें कि यहां बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार और ‘जंगली’ एक्टर शम्मी कपूर की बात हो रही है. सालों तक एक ही इंडस्ट्री में काम करने के बाद ये दोनों साल 1982 की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘विधाता’ में पहली बार साथ नजर आए थे.
मल्टीस्टारर फिल्म ‘विधाता’ में संजय दत्त और ‘प्रेम रोग’ से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के संवाद सचिन भौमिक, सुभाष घई, और कादर खान ने मिलकर लिखे थे. ये पहली बार था जब कादर खान ने दिलीप कुमार के लिए डायलॉग लिखे थे.
देव आनंद से ली थी टक्कर
‘विधाता’ ने बॉक्स-ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों से लोहा लिया था. उसी दिन देव आनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ भी रिलीज हुई थी. लेकिन जहां ‘विधाता’ ने बॉक्स-ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. वहीं ‘स्वामी दादा’ बुरी तरह ढेर हो गई थी. उसी दिन रिलीज हुई बब्बर सुभाष की फिल्म ‘तकदीर का बादशाह’ भी दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई थी. इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस रिजल्ट भी खराब ही रहा था.
सुभाष घई ने उसी स्टारकास्ट के साथ दोबारा बनाई फिल्म
फिल्म ‘विधाता’ की सफलता को देखते हुए निर्देशक सुभाष घई ने अपनी दूसरी फिल्म में भी शम्मी कपूर, संजीव कुमार और अमरीश पुरी को कास्ट किया था. साथ ही सुभाष घई ने संजय दत्त के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं.
.
Tags: Dev Anand, Entertainment Special, Padmini Kolhapure, Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 21:03 IST