Entertainment
जब फिल्मों में दिखी 4 रियल पिता-बेटे की जोड़ी, किसी ने लूटी महफिल, तो किसी ने दोबारा नहीं किया साथ काम

02

धर्मेंद्र-सनी देओल-बॉबी देओल: धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं, जिसमें फिल्म ‘अपने’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ शामिल है. इन फिल्मों पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था, हालांकि कि धर्मेंद्र और सनी जोड़ी इससे पहले ‘सल्तनत’, ‘सवेरे वाली गाड़ी’, ‘वर्दी’, ‘क्षत्रिय’, ‘कैसे कहूं प्यार है’ में नजर आ चुकी थी. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो इस पिता-बेटों की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने में सफल रही.