जब राजेश खन्ना की एक्स गर्लफ्रेंड के नक्शेकदम पर चलीं 16 साल की डिंपल, तोड़ दी पति की 2 शर्ते, टूट गया रिश्ता और…

मुंबई. राजेश खन्ना (Rejesh Khanna) स्टारडम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जा चुका है. वह जितना अपने स्टारडम और सक्सेस की वजह से चर्चा में रहे. उससे कहीं ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ और बेबाकी को लेकर रहे. राजेश खन्ना के वैसे तो कई एक्ट्रेस संग अफेयर रहे लेकिन अंजू महेंद्रू के साथ उनका रिलेशन 7 साल तक चला. दोनों उस दौर में लिव इन रिलेशनशिप में रहे. हालांकि दोनों कभी शादी नहीं कर पाए. हैरान करने वाली है कि अंजू ने उस दौर के सबसे हैंडसम और सक्सेफुल एक्टर से शादी करने के लिए मना किया.
अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) ने दो शर्तों की वजह से राजेश खन्ना से शादी नहीं की थी. लेकिन अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ युवा दिलों की धड़कन बनीं डिंपल कपाड़िया ने काका से शादी करने की इच्छा जताई और उन दो शर्तों को भी माना जिसे अंजू ने ठुकरा दी थी. डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना से 1973 में शादी कर ली.
जब 14 महीनों तक राजेश खन्ना ने खुद को कर लिया था कैद, किसी से नहीं की मुलाकात, चौंकाने वाली थी वजह
राजेश खन्ना संग शादी कर डिंपल कपाड़िया खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही थीं. लेकिन काका की 2 शर्ते उनपर भारी पड़ने लगी थीं. उन्हें अब अपनी पसंद और करियर को लेकर निराशा होने लगी थी. आखिरकार, उन्होंने काका की एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू की राह पर चलने का फैसला किया. इससे काका और डिंपल के रिश्तों में दरारें आना शुरू हो गई.
डिंपल कपाड़िया ने नहीं मानी राजेश खन्ना की 2 शर्त
दरअसल, राजेश खन्ना ने पहले अंजू महेंद्रू के सामने और बाद में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के सामने पहली शर्त ये रखी थी कि वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और दूसरा वह एक पारिवारिक जिंदगी और बच्चों की देखभाल करेंगी. अंजू ने तो ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन डिंपल को शादी के सालों बाद ये शर्त खटकने लगी थी. दोनों साल 1982 में अलग हो गए लेकिन कभी तलाक नहीं लिया.
डिंपल कपाड़िया ने शादी के 11 साल बाद किया कमबैक
डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से अलग होने के बाद साल 1984 में ‘जख्मी शेर’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया. इसके बाद उनका सनी देओल संग उनके रिलेशनशिप खबरें भी आईं. हालांकि, काका के अंतिम दिनों में डिंपल ने ही उनका साथ दिया और सेवा की.
.
Tags: Dimple kapadia, Rajesh khanna
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 11:54 IST