Entertainment

जब विलेन से डरीं माधुरी दीक्षित, सीन शूट करने से किया इनकार, मेकअप रूम में रोती रहीं एक्ट्रेस, फिर…

नई दिल्ली: रंजीत ने फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं इतनी सच्चाई से निभाईं कि लोग उनसे असली में नफरत करने लगे थे. लड़कियां उनके पास आने से डरती थीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया था कि माधुरी दीक्षित ने ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ फिल्म करने से लगभग मना कर दिया था, क्योंकि वे उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं करना चाहती थीं. रंजीत को मामले की कोई जानकारी नहीं थी, हालांकि बाद में उन्हें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने पूरी बात बताई.

रंजीत ने रेडियो नशा से बातचीत में कहा कि उनकी छवि इतनी खराब हो गई थी कि उनके लिए शादी करना मुश्किल हो गया था. रंजीत अक्सर फिल्मों में लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते ही नजर आए. वे बोले, ‘बार-बार एक ही चीज करनी पड़ रही थी. साड़ी पकड़ों, बाल खींचो और आखिर में पिटाई खाओ.’ वे फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘माधुरी दीक्षित फिल्म करने से लगभग मना कर चुकी थीं. वे मेकअप रूम में रोने लगी थीं. उन्होंने सीन करने से पूरी तरह इनकार कर दिया था.’

ranjeet, bollywood actor ranjeet, ranjeet recalls people mistook his daughter for someone else, divyanka bedi, ranjeet daughter, ranjeet daughter divyanka bedi, ranjeet rape scene, ranjeet movies, ranjeet says i dont go out with call girls, why mother thrown out ranjeet out of house, ranjeet kids, ranjeet daughter name, ranjeet wife, aloka bedi, divyanka bedi age, ranjeet movies, ranjeet daughter divyanka photos, ranjeet villain, entertainment news, bollywood news

रंजीत ने फिल्मों में खलनायक की कई भूमिकाएं निभाई थीं.

माधुरी दीक्षित ने जब की रंजीत की तारीफ
रंजीत आगे कहते हैं, ‘वे फिल्म में गरीब आदमी की बेटी का रोल निभा रही थीं और मुझे उन्हें परेशान करना था. फाइट मास्टर वीरू देवगन ने कहा कि बिना रुके शूट करते रहेंगे और जब सीन शूट पूरा हो गया, तो किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि सीन कैसा था. आमतौर पर लोग पूछते हैं, लेकिन इस बार हर कोई माधुरी को घेरकर खड़ा हो गया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा ही नहीं कि मैंने उन्हें छुआ था, जो तारीफ की बात थी. मैं हर एक महिला का सम्मान करता हूं, फिर वह मेरी पहचान की हो या न हो.’

रंजीत के साथ शूटिंग में सहज रहते थे कोस्टार्स
रंजीत ने फिल्मों में अपने सीन के बारे में बात की, जो उनकी पहचान भी बन गई. वे बोले, ‘डांस सीक्वंस की तरह इन दृश्यों को करीब से कोरियोग्राफ किया जाता है. स्क्रीन पर इन्हें निभाने के लिए हमने कभी रेप की सच्ची घटनाओं का अध्ययन नहीं किया. मैं अपने को-स्टार्स से अक्सर अपने बाल और चेहरे को खरोंचने के लिए कहता, ताकि दृश्य बेहतर लगे. वे सहज रहते थे.’

Tags: Madhuri dixit

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj