Entertainment
जब 4 माह में ही एक्ट्रेस की टूट गई सुपर स्टार से शादी, बोलीं- वो कितना ही अमीर हो जाए लेकिन…

04

इसी इंटरव्यू में हेलेना ने खुलासा करते हुए कहा, ‘उन्हें बचपन से ही जिंदगी में सब कुछ मिला लेकिन इस शादी से कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं घर पर अकेले उनका घंटों इंतजार करती थी, वह रोजाना मिथुन से सिर्फ चार घंटे ही मिल पाते थे. यह दर्द बर्दाश्त करना मुश्किल था. जब उसने मुझसे कहा कि वह मुझे प्यार करते हैं, तो मैंने सच में भरोसा किया था, लेकिन जब मैंने अच्छे से जना तो पाया मिथुन को सिर्फ खुद से प्यार था, और किसी से नहीं.’