बाइकर्स के लिए अलर्ट! जयपुर में तेज आवाज वाले साइलेंसरों पर चला रोड रोलर, पुलिस ने दिखाई सख्ती

Last Updated:November 18, 2025, 21:41 IST
Jaipur Loud Silencer Ban: जयपुर पुलिस ने तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर्स और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. मानसरोवर में आयोजित विशेष अभियान के दौरान लगभग 150 जब्त साइलेंसर्स को रोड रोलर से कुचल दिया गया. डीसीपी राजर्षि ने बताया कि अब तक 300 अवैध उपकरण पकड़े जा चुके हैं और आगे भी ऐसे लोगों तथा उन्हें फिट करने वाले कारीगरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
Jaipur Loud Silencer Ban
जयपुर. तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न से सड़कों पर दहशत फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए जयपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने जब्त किए गए सैकड़ों अवैध साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को मानसरोवर इलाके में आयोजित विशेष कार्यक्रम में रोड रोलर से कुचलवा दिया. यह कार्रवाई लोगों को संदेश देने के लिए की गई कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मंगलवार को मानसरोवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खास कार्यक्रम आयोजित किया. सड़क किनारे करीब डेढ़ सौ मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को लाइन से रखवाया गया. इसके बाद भारी रोड रोलर चलवाकर सभी को पूरी तरह कुचल दिया गया. लोहे के ये टुकड़े क्षण भर में बेकार हो गए. डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की.
अब तक 300 से ज्यादा अवैध पार्ट्स जब्तडीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि शहर में कुछ युवा बाइक-सकूटर में बड़े साइज के मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़कों पर आतंक मचाते हैं. इससे आम नागरिक, बुजुर्ग, बच्चे और मरीज परेशान होते हैं. सड़क सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब तक करीब 300 अवैध साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न जब्त हो चुके हैं, जिनमें से आधे को आज रोड रोलर से नष्ट किया गया. बाकी को भी जल्द इसी तरह कुचला जाएगा.
कारीगरों पर भी गिरेगी गाजडीसीपी ने साफ चेतावनी दी कि सिर्फ वाहन चालक ही नहीं, बल्कि ये अवैध मॉडिफिकेशन करने वाले मैकेनिक और कारीगरों की भी पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा. सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
जयपुर पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि इससे बाइकर्स में डर पैदा होगा और शहर की सड़कें शांत रहेंगी. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि कानून का पालन करें और दूसरों की परेशानी का कारण न बनें.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 21:41 IST
homerajasthan
बाइकर्स के लिए अलर्ट! जयपुर में तेज आवाज वाले साइलेंसरों पर चला रोड रोलर



