जम्मू-कश्मीर में इस पार्टी से कांग्रेस ने कर लिया लोकसभा चुनाव के लिए गठजोड़, किस सीट से कौन लड़ेगा? जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कश्मीर में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो गया है. सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों दलों ने इसका औपचारिक ऐलान किया. प्रेस वार्ता के दौरान उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की तरफ से सलमान खुर्शीद व पवन खेड़ा मौजूद रहे.
सलमान खुर्शीद ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन हुआ. यह एक शुभ खबर है. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने बताया कि हमें खुशी है की आधिकारिक रूप से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मिलकर लड़ेंगे. 3 सीट नेशनल कांफ्रेंस और तीन सीट कांग्रेस लड़ेगी.
कांग्रेस और NC के बीच हुआ गठबंधन
जम्मू कश्मीर में साथ चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और NC
कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर लड़ेगी
NC अनंतनाग,श्रीनगर और बारामूला की सीट पर लड़ेगी#ElectionDhamaka #Elections2024 #JammuAndKashmir #Congress #nationalconference @SabeenaTamang pic.twitter.com/7vAU0YnCYN— News18 India (@News18India) April 8, 2024
कांग्रेस को उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट दल गई है. वहीं, नेशनल कांफ्रेंस को अनंतनाग, श्रीनगर और बारामुला की सीट मिली है. इन चुनावों के दौरान अपनी अलग पार्टी के साथ कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद भी मैदान में हैं. प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया कि आजाद का मैदान में होना कहीं ना कहीं बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा. इसपर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उमर अब्दुला की तरफ से कहा गया कि गुलाम नबी आजाद इनडायरेक्ट कहा डायरेक्ट ही बीजेपी की मदद कर रहे हैं. वो क्यों लड़ रहे हैं अनंतनाग से?
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, All India Congress Committee, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, National Conference
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 16:50 IST