जयपुरः आबादी क्षेत्र में आया पैंथर, वनकर्मी पर किया हमला,ग्रामीणों में दहशत
सामोद(जयपुर)। विशनपुरा चारणवास स्थित सागर वाली ढाणी में रविवार दोपहर आबादी क्षेत्र में पैंथर आ गया। इस दौरान रेस्क्यू के लिए पहुंचे वनकर्मी पर पैंथर ने हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। पैंथर के आने से दिनभर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। सूचना पर सामोद थाना पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। खेत में पैंथर ने वन विभाग के कर्मचारी महिपाल दादरवाल पर हमला कर दिया। ये तो गनीमत रही कि वनकर्मी के साथ ग्रामीण थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पैंथर को लाठी से डरा कर भगा दिया। पैंथर खेतों के बीच झाड़ियों से अटे नाले में छिप गया। वन विभाग की सूचना पर जयपुर से रेस्क्यू टीम भी पहुंची। मगर काफी मशक्कत के बाद भी पैंथर नजर नहीं आया। देर रात तक पुलिस, वन विभाग व रेस्क्यू टीम खेतों में पैंथर को तलाशती रही।
यह भी पढ़ें : नई तकनीकः झुंझुनूं में सवा दो सौ से अधिक किसान कमा रहे लाखों रुपए
मकान की छत पर चढ़ गया
गौतम शर्मा के मकान में घुसा पैंथर शोर मचाने पर मकान की छत पर चढ़ गया। बाद में खेतों में कूद गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना पर सामोद पुलिस व वनकर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी सरसों के खेत में पैंथर के पगमार्ग देखने गया तो झाड़ी के पीछे छिपे पैंथर ने हमला कर दिया। घायल वनकर्मी का गोविन्दगढ़ सीएचसी में इलाज कराया गया।
देर शाम जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम
शाम को जयपुर से रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। मगर काफी मशक्कत के बाद भी पैंथर नजर नहीं आया। पैंथर खेतों के बीच बने नाले में छिपा बैठा रहा। नाला कंटीली झाड़ियों से अटा होने से रात के समय नाले में रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई। देर रात तक रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस, वनकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीण लाठियां लेकर चौकीदारी करते नजर आए। सामोद वन नाका पाल रामस्वरूप मीणा ने बताया पैंथर की उम्र करीब तीन साल है। डीसीएफ मनफूल विश्नोई, रेंजर गिरधारी सिंह, सहायक वनपाल किशन लाल, महिपाल दादरवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी
संसाधनों की अखरी कमी
सामोद वन नाका क्षेत्र के अधीन करीब 1887 हेक्टेयर वन क्षेत्र आता है। जिसमें पैंथर जैसे वन्यजीव भी मौजूद हैं। मगर सामोद वन नाकाकर्मियों के पास संसाधनों का टोटा होने से वनकर्मी बेबस नजर आते हैं।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के पास ना तो पैंथर को पकड़ने के कोई संसाधन थे और ना ही कोई सुरक्षा उपकरण।