AI’s Role In Healthcare – हेल्थकेयर में एआई की महती भूमिका

हेल्थकेयर में एआई की महती भूमिका

जयपुर, 12 मई
रिमोट केयर हेल्थ केयर सेक्टर में न्यू नॉर्मल है। मरीजों को अस्पताल से दूर रखकर उन्हें घर पर ही सेवाएं उपलब्ध करवाने का दौर चल रहा है। इसमें एआई तकनीक की भी महती भूमिका है। कुछ ऐसी ही बात कहीं अपेक्स हॉस्पिटल समूह के सीईओ डॉ शैलेश झंवर ने। वे बुधवार को हेल्थ टेक पर आयोजित वर्चुअल कॉन्क्लेव में बतौर वक्ता रीईमेजिनिंग हेल्थकेयर थ्रे इनोवेशन के पैनल डिस्कशन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टेली आईसीयू, टेली कॉर्डियोलॉजी, टेली.रेडियोलॉजी, टेली पेथोलॉजी, टेली एनआईसीयू, टेली ओडियोलॉजी के साथ टेली हेल्थ फ्यूचर बन चुका है। वर्तमान में प्रिवेंटिव, डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट के साथ ही पोस्ट ट्रीटमेंट में अब एआई की भी महती भूमिका हो चुकी है। इस मौके पर देश के जाने माने हेल्थकेयर एक्सपट्र्स ने अपने विचार रखे तथा सभी ने एकसुर में हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी का अधिकाधिक उपयोग किए जाने की बात कही। इस मौके पर डॉ. चन्द्रिका कदम, डॉ. शुचिन बजाज, डॉ. प्रीति नंदा सिबल समेत बड़ी संख्या में मेडिकल फील्ड के एक्सपट्र्स ने शिरकत की।
जयपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन*
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर गुजरात के हापा से जयपुर के लिए पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर बुधवार दिनांक 12/05/2021 की शाम को पहुंची। । इन टैंकरों में कुल 36.44 मिट्रिक टन ऑक्सीजन भरा है।