जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव, टूटे कांच, राणा प्रताप स्टेशन से पहले हुई घटना

उदयपुर. जयपुर-उदयपुर रेलवे ट्रैक पर पिछले तीन दिनों में दो बड़ी घटनाएं घटित हुई, जिसमें कुछ बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा है. जयपुर से उदयपुर आ रही इंटरसिटी ट्रेन पर राणा प्रताप रेलवे स्टेशन से ठीक पहले बेडवास कच्ची बस्ती के नजदीक अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. AC कोच पर हुए पथराव में कांच पूरी तरह से टूट कर बिखर गया. पथराव के बाद कोच में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई. बता दें कि 2 दिन पहले जयपुर-उदयपुर ट्रैक पर गंगरार के समीप वंदे भारत ट्रेन की ट्रैक पर पत्थर रख दिए और लोहे के सरिए लगाकर उसे डीरेल करने की कोशिश की गई थी.
जयपुर से 2:00 बजे रवाना हुई इंटरसिटी ट्रेन 9:10 पर बेडवास कच्ची बस्ती के नजदीक से गुजर रही थी. इस दौरान ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया. इंटरसिटी के C2 कोच के सीट नंबर 21 की विंडो पर पत्थर लगा और अचानक से तेज आवाज के साथ कांच टूट कर बिखर गया. अचानक हुए इस पथराव से ट्रेन में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई.
रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच
कुछ ही दूरी पर स्थित राणा प्रताप रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन रुकी और फिर इसकी जांच की गई. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में ऐसा होगा स्लीपर कोच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर की फोटो, जानें कब से सफर कर सकेंगे यात्री
वंदे भारत ट्रेन के लिए रची गई साजिश भले ही बच्चों की करतूत का हिस्सा निकली हो, लेकिन उससे भी लोगों में एक डर का माहौल बन गया था, क्योंकि ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर बिछाकर लोहे के सरिया लगा दिए गए थे. अगर लोको पायलट सूझबूझ नहीं दिखता तो शायद चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा के बीच गंगरार के नजदीक वंदे भारत ट्रेन पलट जाती और उसके ठीक बाद में अब जयपुर उदयपुर रूट पर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव किया गया है.
.
Tags: Indian railway, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 10:55 IST