जयपुर एयरपोर्ट का कल से बदल जाएगा पूरा शेड्यूल, जानें कितनी फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी और कौनसी नई शुरू होंगी

जयपुर. 1 अप्रेल यानि कल से जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लगने जा रहा है. एयरपोर्ट पर साल में दो बार शेड्यूल बदला जाता है. पहला सर्दियों में और दूसरा गर्मियों में. नए शेड्यूल में हर साल कुछ फ्लाइट्स बंद होती है और कुछ नई जुड़ती हैं. इस बार भी समर शेड्यूल में कुछ फ्लाइट्स बंद होने जा रही हैं और कुछ नई जुड़ेंगी. सबसे बड़ा बदलाव अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को लेकर हुआ है. स्पाइस जेट ने जोर शोर से इसे शुरू किया था लेकिन अब वो बंद होने जा रही है.
जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की उड़ान पिछले काफी समय से अयोध्या के लिए रद्द चल रही थी. अब स्पाइस जेट की जगह इंडिगो अयोध्या के लिए उड़ान शेड्यूल करेगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मलेशिया के लिए उड़ान जल्द ही संचालित होगी. इसके साथ ही आगरा और गुवाहाटी के लिए भी कल से फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी. इंडिगो की आगरा की इकलौती फ्लाइट कल से नहीं संचालित होगी.
नए शेड्यूल में फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव किया गया है
स्पाइस जेट भी गुवाहाटी की फ्लाइट को बंद कर रही है. उत्तराखंड के पंतनगर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा भी कल से बंद हो जाएगी. अब इस फ्लाइट को लखनऊ रूट पर संचालित किया जाएगा. लखनऊ के लिए जयपुर से अब रोजाना 2 फ्लाइट मिलेंगी. इंडिगो एयरलाइंस अयोध्या के लिए नई उड़ान का संचालन करेगा. नए शेड्यूल में फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट के नए शेड्यूल के अनुसार टाइमिंग चार्ट भी जारी कर दिया गया है.
अब हज को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं
इसके साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब हज को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है. जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को हज यात्रा के लिए खोला जाएगा. इस बार टर्मिनल वन को हज के बाद भी शुरू रखने की योजना है. बहरहाल अगर आप अगर जयपुर से हवाई यात्रा करने वाले हैं तो फ्लाइट्स के नए शेड्यूल को जरुर देख लें.
.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 16:41 IST